
इससे पूर्व आंगनबाङी और आशा कार्यकत्रियों को एक-एक हजार रूपये की सम्मान राशि दी गई थी। अब मूख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर एक – एक हजार रूपये की अतिरिक्त धनराशि देने की घोषणा की।
उधर, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य व मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को रक्षा बंधन की बधाई दी है। बीते सालों की तरह इस बार भी रक्षा बंधन पर महिलाओं को रोडवेज बस में निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है।