अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने आज यहां बताया कि विभिन्न विभागों व स्थानीय निकाय में वैयक्तिक सहायक, आशुलिपिक व लेखा लिपिक के 300 पदों पर भर्ती की जाएगी।

सोमवार को आयोग ने सम्पूर्ण जानकारी देते हुए विज्ञापन जारी कर दिया। सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि विभिन्न विभागों में वैयक्तिक सहायक/आशुलिपिक के 158 व शहरी विकास विभाग के तहत स्थानीय निकायों (नगर निगम, नगर पालिका) में लेखा लिपिक के 142 पदों पर भर्ती की जाएगी।

विज्ञापन में आयोग की दर्ज वेबसाइट पर भी ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं।