
अभी भी 5398 सैंपल का रिजल्ट आना बाकी.unlock 2 में उत्तराखंड में कई ऐसे कोरोना मरीज पाए गए जिनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नही थी। उधर, देहरादून की सुध्दोवाला जेल में 33 और कैदी संक्रमित पाए गए। अभी तक कुल 66 कैदी संक्रमित हो चुके हैं। इससे जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।

इधर, समूचे देशवासियों के लिए चारधाम यात्रा को खोलना किसी नए खतरे की दावत दे सकता है.फिलहाल राज्य सरकार एक दिन में सिर्फ 1500 लोगों को आने की इजाजत दे रही है।