कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर गुलदार ने बाइक सवार को किया घायल

अविकल उत्तराखंड

कोटद्वार। सियासत की गर्मी व भर्ती घोटाले के बीच दिनदहाड़े लेपर्ड के हमले जारी हैं। गुरुवार को बेहद व्यस्तम कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर ऐत्ता बैंड के पास गुलदार ने बाइक सवार दो युवकों पर हमला कर दिया।दोनों घायल युवकों का कोटद्वार के बेस हॉस्पिटल में इलाज किया गया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत छा गयी।


मिली जानकारी के मुताबिक गांव धरासु पोस्ट ऑफिस चौबट्टाखाल निवासी 24 वर्षीय दिमेंदर चौहान (पुत्र जगमोहन चौहान ) और 32 वर्षीय कमल चौहान ( पुत्र कुशाल चौहान ) अपने गांव से बाइक में सवार होकर देहरादून जा रहे थे । इसी बीच, अचानक दुगड्डा के पास ऐता बैंड के पास लगभग 2 बजे बाघ ने चलती बाइक पर सवार दोनों पर हमला कर दिया। गुलदार के अचानक हमले से सकते में आये युवकों ने बाइक तेजी से भगा दी।

इससे पूर्व, 16 अगस्त को लैंसडौन में भी कुछ दिन पूर्व सुबह की सैर को जाते हुए लेपर्ड ने घायल कर दिया।

लैंसडौन के प्रभागीय वनाधिकारी दिनकर तिवारी ने बताया कि हमेशा की तरह सुबह लगभग साढ़े पांच बजे नायब सूबेदार सुरेश कुमार दैनिक शारीरिक व्यायाम के लिए जा रहे थे कि तभी कालेश्वर मन्दिर के निकट तेंदुए ने अचानक पीछे से उन पर हमला कर दिया।

वनाधिकारी के अनुसार शोर मचाने पर तेंदुआ वहाँ से भाग गया लेकिन हमले में नायब सूबेदार की पीठ पर उसके दांतों के निशान पड़ गए और सिर पर चोट लग गयी। उनके मुताबिक घायल सैनिक को उसके साथियों ने सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसे उपचार दिया

Pls clik

एसटीएफ ने पंतनगर विवि के रिटायर्ड अधिकारी को किया गिरफ्तार

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *