रोल बैक- स्वास्थ्य विभाग ने पलट दिए सम्बद्धता खत्म करने के आदेश

तीन चिकित्सकों समेत 17 कर्मियों को स्वास्थ्य महानिदेशालय में ही सम्बद्घ रखने का मंत्री जी से किया अनुरोध

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। नियम बनाये ही इसलिए जाते हैं कि बाद में अपनी सहूलियत के हिसाब से उन नियमों को तोड़ मरोड़ कर हवा निकाल दी जाय। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में सौ फीसदी ऐसा ही हुआ। मई में मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपने अधीन सभी विभागों में अधिकारियों-कर्मचारियों की सम्बद्धता समाप्त करने सम्बन्धी फैसला लेकर वाहवाही बटोरी। इसके बाद स्वास्थ्य महानिदेशक के 18 अगस्त के आदेश में यह साफ कहा गया कि मूल तैनाती स्थल पर नहीं जाने वालों का वेतन न दिया जाय। फिर 22 अगस्त को तीन चिकित्सकों समेत 17 कर्मियों को स्वास्थ्य निदेशालय से ही सम्बद्ध रखने का मंत्री जी से अनुरोध किया गया। सिर्फ चार दिन के अंदर (18 से 22 अगस्त) के इस पूरे उलटफेर को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया

स्वास्थ्य,उच्च शिक्षा, सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत

यह भी काबिलेगौर है कि 10 अगस्त को मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने अपने सभी विभागों से सम्बद्ध कार्मिकों की सूची मांगी थी।(देखें पत्र)

स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों व कर्मचारियों की सम्बद्धता समाप्त करने सम्बन्धी आदेश को विभाग ने ही उलट दिया। 22 अगस्त को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ शैलजा भट्ट ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के प्रमुख निजी सचिव को लिखे पत्र में तीन चिकित्सकों समेत 14 कर्मियों को स्वास्थ्य महानिदेशालय में ही बने रहने का अनुरोध किया है। इसके पीछे कर्मचारियों की कमी से कार्य प्रभावित होना बताया गया है।

गौरतलब है कि मई महीने में स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देश के बाद यह आदेश हुआ था कि विभिन्न कार्यालयों से स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में सम्बद्ध एवं स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय से अन्यत्र कार्यालयों में सम्बद्ध समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों की सम्बद्धता तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुये अपनी मूल तैनाती हेतु कार्यमुक्त किया जाता है। 28 मई, 2022 के इस आदेश के बाद 10 अगस्त व 18 अगस्त के पत्र के माध्यम से एक बार फिर समस्त कार्यालयों को सम्बद्धता समाप्त करने की फिर से याद दिलाई गई।

यही नहीं, स्वास्थ्य महानिदेशक शैलजा भट्ट के 18 अगस्त के आदेश में साफ कहा गया कि – समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की सम्बद्धता तत्काल निरस्त करते हुए सम्बन्धित कार्मिक के माह सितम्बर, 2022 जो कि माह अक्टूबर, 2022 में देय है, का वेतन तब तक आहरित न किया जाये, जब तक उनके द्वारा अपनी मूल तैनाती स्थल पर योगदान प्रस्तुत नहीं किया जाता है ।

स्वास्थ्य महानिदेशक शैलजा भट्ट का विभागीय मंत्री के कार्यालय को भेजा पत्र

प्रमुख निजी सचिव, मा0 मंत्री जी, चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा,

विषय- उत्तराखण्ड सरकार चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागान्तर्गत स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय देहरादून में कार्य की अधिकता के दृष्टिगत सम्बद्ध किये गये कार्मिकों की सम्बद्धता यथावत रखे जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

उपर्युक्त विषयक, कृपया महानिदेशालय के पत्र संख्या – पी०ए० डी०जी०एम०एच० /2022/691, दिनांक 18 अगस्त 2022 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। वर्णित पत्र के माध्यम चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभागान्तर्गत विभिन्न कार्यालयों से स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में सम्बद्ध एवं स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय से अन्यत्र सम्बद्ध कार्मिकों को तत्काल मूल तैनाती स्थान हेतु कार्यमुक्त करते हुए तत्काल नवीन तैनाती पर योगदान किये जाने के निर्देश प्रसारित किये गये हैं। इस सम्बन्ध में आपके संज्ञान में लाना है कि वर्तमान में स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय देहरादून में चिकित्सकों एवं लिपिक संवर्ग के कार्मिकों की अत्यन्त कमी बनी हुई है। जिस कारण पूर्व में निम्नलिखित कार्मिकों को अपनी मूल तैनाती से स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में कार्य की अधिकता के दृष्टिगत सम्बद्ध किया गया था:

1. डा0 मनीषा कटियार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी / सहायक निदेशक

  1. डा० देवज्ञ, सहायक निदेशक
  2. डा० सुरभि, सहायक निदेशक 4. डा0 फिरोज, सहायक निदेशक
  3. श्री कुंवर सिंह रावत, मु0प्र0 अधि0, 54 जी गंगा प्रयाद बडोनी, ५० प्र० प्र०
  4. श्री नवीन चन्द्र जोशी, मु0प्र0 अधि
  5. श्री अजय कनौजिया, प्रधान सहायक 8. श्री विजयपाल सिंह पटवाल, वरिष्ठ सहायक
  6. श्री दीपक बहुगुणा, वरिष्ठ सहायक 10. श्री प्रियांशु पंचपुरी, कनिष्ठ सहायक (अधिसंख्यक)
  7. श्री मुकेश रावत, कनिष्ठ सहायक
  8. श्री ज्ञान सिंह रावत, कनिष्ठ सहायक
  9. श्री रमाकान्त कौशिक, कनिष्ठ सहायक (अधिसंख्यक)
  10. श्री अखिलेश उनियाल, कनिष्ठ सहायक (अधिसंख्यक)
  11. श्री मंजुल सती, कनिष्ठ सहायक (अधिसंख्यक)
  12. श्री विकास नौटियाल, ठ सहायक
  13. श्री संजय सिंह, बशिष्ठ सहायक

उपरोक्त कार्मिकों की सम्बद्धता समाप्त करने के उपरान्त स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के प्रशासकीय कार्यो के सम्पादन में कठिनाई उत्पन्न होना स्वाभाविक है। अतः आपसे अनुरोध है कि पत्र में उल्लिखित चिकित्सकों एवं अन्य कार्मिकों की सम्बद्धता यथावत स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, देहरादून में यथावत रखे जाने हेतु प्रकरण को मा० मंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत करने का कष्ट करें।

18 अगस्त को स्वास्थ्य महानिदेशक शैलजा भट्ट का कार्यालय-आदेश

एतद्द्वारा विभिन्न कार्यालयों से स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में सम्बद्ध एवं स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय से अन्यत्र कार्यालयों में सम्बद्ध समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों की सम्बद्धता तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुये अपनी मूल तैनाती हेतु कार्यमुक्त किया जाता है। इस सम्बन्ध में अधोहस्ताक्षरी के पत्र दिनांक 28 मई, 2022 एवं दिनांक 10 अगस्त, 2022 के माध्यम से समस्त कार्यालयों को निर्देश निर्गत किये जा चुके हैं ।

अतः उक्त के सम्बन्ध में निर्देशित किया जाता है कि विभिन्न कार्यालयों से स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय में सम्बद्ध एवं स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय से अन्यत्र कार्यालयों में सम्बद्ध समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की सम्बद्धता तत्काल निरस्त करते हुए सम्बन्धित कार्मिक के माह सितम्बर, 2022 जो कि माह अक्टूबर, 2022 में देय है, का वेतन तब तक आहरित न किया जाये, जब तक उनके द्वारा अपनी मूल तैनाती स्थल पर योगदान प्रस्तुत नहीं किया जाता है ।

उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये

  • (शैलजा भट्ट).

10 अगस्त को मंत्री डॉ धनसिंह रावत ने अपने सभी विभागों से सम्बद्ध कार्मिकों की सूची मांगी थी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *