राजपुर रोड, जाखन में रुके हैं आमिर खान
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। लगान के भुवन ने देहरादून की गलियों में रविवार को क्रिकेट खेली। बच्चों ने पहचाना तो उनको ऑटोग्राफ दिए और फोटो भी खिंचवाई।

सिने स्टार आमिर खान रविवार को देहरादून।में नजर आए। आमिर खान देहरादून के जाखन, राजपुर रोड पर अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचे थे।

इसी बीच, मोहल्ले के बच्चों ने सफेद जैकेट, नीली कैप, जीन्स पहने व चश्मा लगाए आमिर खान को पहचान लिया। आमिर ने बच्चों के साथ क्रिकेट खेली। इस दौरान बच्चे काफी उत्साहित नजर आए।