अविकल उत्त्तराखण्ड
कक्षा 3 से 12वीं तक की आनलाइन परीक्षा आज से शुरू
देहरादून। देहरादून जिले के सभी राजकीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 3 से कक्षा 12 तक अध्ययनरत छात्रों का आनलाइन मूल्यांकन आज से शुरू हो रहा है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की ओर से खंड शिक्षा अधिकारी और नगर शिक्षा अधिकारी के माध्यम से स्कूलों को गूगल आनलाइन और वाट्सएस पर 13 लिंक उपलब्ध कराए जाएंगे। यह लिंक छात्रों के लिए 14 दिसंबर से 26 दिसंबर तक खुले रहेंगे।
इससे पहले सितंबर माह में भी कक्षा 3 से 12वीं तक पर्यावरण अध्ययन/विज्ञान विषयों के मूल्यांकन के लिए गूगल आनलाइन और वट्सएस के माध्यम से छात्रों को 11 लिंक उपलब्ध कराए गए थे, जिसके परिणाम काफी उत्साहजनक रहे।

