अविकल उत्त्तराखण्ड
ऋषिकेश- बारामूला में पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए राकेश डोभाल की अंतिम यात्रा में भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा। शहीद की 8 साल की बेटी ने कहा कि वो भी पापा की तरह फौज में जाएगी।

सोमवार की सुबह गंगा नगर से शुरू हुई अंतिम यात्रा में पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। शहीद की अंतिम यात्रा हरिद्वार मार्ग से होते हुए पूर्णानंद घाट मुनि की रेती के लिए निकली।
नगर मेंं जगह जगह शहीद के अंतिम दर्शन को सड़क किनारे लोग नजर आए।

शहर के विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, व्यापारिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर शहीद को नमन किया।अंतिम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान शोक स्वरूप बंद रखे गए।

इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल,महापौर अनिता ममगाई, राज्य मंत्री कृष्ण सिंघल, भगतराम कोठारी,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।