शाम चार बजे हेलीकाप्टर से पहुंचे गौचर
मंगलवार को बदरीनाथ जाएंगे दोनों मुख्यमंत्री
दिलवर बिष्ट
रुद्रप्रयाग
केदारनाथ की भारी बर्फबारी में फंसे योगी आदित्यनाथ व त्रिवेंन्द्र सिह रावत शाम चार बजे हेलीकाप्टर से गौचर पहुंचे। केदारनाथ में फंसे होने की वजह से सोमवार को बद्रीनाथ नही जा पाए। इस वजह से तय कार्यक्रम में तब्दीली की गई। पहले उन्हें सुबह 11 बजे बद्रीनाथ पहुंचना था।

दोनों मुख्यमंत्री आज गौचर में आईटीबीपी के कैंप में रात्रि विश्राम करेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र रावत कल सुबह बद्रीनाथ धाम जाएंगे। बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना के बाद यूपी के पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करेंगे।
Total Hits/users- 20,13,432
TOTAL PAGEVIEWS- 53,05,099