कांग्रेस को देवभूमि की जनता फिर नकारेगी-कौशिक

भाजपा पर भ्र्ष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा

काँग्रेस के मुंह से उत्तराखण्डियत की बात शोभा नहीं देती

अविकल उत्त्तराखण्ड


देहरादून । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने ने दावा किया कि जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के दलदल में आकंठ डूबी कांग्रेस को एक मर्तबा फिर देवभूमि की महान जनता चुनाव में नकारने वाली है । कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार में एक भी घोटाले का आरोप नहीं लगा।


देहरादून में हरिद्वार रोड स्थित पार्टी मीडिया सेंटर में आहूत पत्रकार वार्ता में कहा कि अलग राज्य की मांग करने वाले आंदोलनकारियों पर कॉंग्रेस के संरक्षण में तत्कालीन सरकार के अत्याचारों को प्रदेश की जनता भूली नहीं है । इन तमाम नेताओं के मुंह से उत्तराखंडियत के दावे शोभा नहीं देते हैं । आज कोई भी कांग्रेस द्धारा किए जा रहे विकास के वादों पर भरोसा नहीं करता है क्यूंकि अनेकों बार साबित हुआ है कि कॉंग्रेस विकास नहीं केवल घोटाले दे सकती है। इनके सबसे बड़े चेहरे और सीएम बनने की हड़बड़ी में रहने वाले हरीश रावत के घपलों-घोटालों और स्टिंग ऑपरेशन की सरकार को सभी ने देखा है ।

कौशिक ने कहा कि भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप  नहीं लगा  । अब तक सभी कांग्रेस सरकारें एक फेल सरकार के रूप में जानी जाती है जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार डबल इंजन की सरकार डेढ़ लाख करोड़ की विकास योजनाएँ प्रदेश में लायी है।


  उन्होने कहा कि हमेशा सेना और सैनिकों का अपमान करने वाली कॉंग्रेस आज सैनिक प्रेम का ढकोसला कर रही है । लेकिन इनकी ही सरकारों में रक्षा बजट  2013-14  में मात्र दो लाख करोड़ रुपये का रह गया था जबकि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की सरकार में 2021-22  में यह बढ़ कर लगभग 4.78 लाख करोड़ रुपये तक हो गया है। 1972 से जवानों की वन रेंक वन पेंशन की मांग को लटकाया भटकाया जा रहा था लेकिन मोदी जी ने सत्ता में आते ही एक झटके में इस मांग को पूरा कर 20 लाख से अधिक सेवानिवृत सैनिक इसका लाभ ले रहे हैं |

मदन कौशिक ने कहा कि हमने तो अनेकों बार अपने पांच साल के कार्यकाल का हिसाब उत्तराखंड की जनता के सामने रखा है । लेकिन हरीश रावत कांग्रेस कार्यकाल का हिसाब लेकर जनता के सामने क्यूँ नहीं आते हैं | कांग्रेस की सरकार में वार्षिक स्वास्थ्य बजट जहाँ केवल 837 करोड़ रुपये था, वहीं हमारी सरकार में यह 3,000 करोड़ रुपये किया गया । 

कौशिक ने कहा कि राज्य में में शिशु मृत्यु दर 1000 में 38 से घट कर 31 हुई है। डबल इंजन की हमारी सरकार में पांच नए मेडिकल कॉलेज बनाये गए हैं और 6 जिलों में डायलिसिस सेंटर बनाये गए है। कोरोना काल में अनाथ बच्चों के लिए उत्तराखंड की डबल इंजन की सरकार ने वात्सल्य योजना की शुरुआत की । प्रदेश में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण हमारी प्रदेश की जनता के सेहत को लेकर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 4.25 लाख घरों में फ्री गैस कनेक्शन उज्जवला योजना के तहत दिये गए । कोरोना काल खंड में कोई भूखा न सोये इसलिए राज्य के लगभग 15 लाख परिवारों को मुफ्त राशन मुहैया कराया जा रहा है। आबादी घनत्व के हिसाब से जन औषधि के सबसे अधिक केंद्र उत्तराखंड में खोले गए हैं। जल जीवन मिशन के तहत अब तक उत्तराखंड में लगभग 51% परिवारों में नल से शुद्ध पौने का जल पहुंचाया जा रहा है। लगभग 9 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि योजना से फायदा मिल रहा है। वहीं प्रदेश की आधी आबादी, महिलाओं को संपत्ति में पूरा अधिकार सुनिश्चित किया गया है ।

Pls clik


 https://avikaluttarakhand.com/uttarakhand/uttarakhand-assembly-election-women-voters-beat-male-in-hill-assembly-seats/

उत्त्तराखण्ड में कोरोना से दस की मौत

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *