उत्त्तराखण्ड के चुनावी रण में 727 प्रत्याशी आजमाएंगे अपनी किस्मत

स्क्रूटनी के बाद 23 नामांकन निरस्त

देहरादून में सबसे अधिक 141 व चंपावत में सबसे कम 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं

दून में 3 नामांकन निरस्त। जिले की 10 विधानसभा में 141 प्रत्याशी

मण्डी परिसर निंरजनपुर में ‘‘चाय चौपाल’’ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। प्रदेश के चुनावी मैदान में अब 727 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। 29 जनवरी को हुई स्क्रूटनी में 23 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए। 31 जनवरी को नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की असली तस्वीर सामने आएगी। 2017 के चुनाव में 637 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में थे।

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी -27, चमोली 34,रुद्रप्रयाग 27,टिहरी 43,देहरादून 141,हरिद्वार 127,पौड़ी 52, पिथौरागढ़ 31, बागेश्वर 17,अल्मोड़ा 56,चंपावत 15,नैनीताल 72 व उधमसिंहनगर में 85 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में है।देहरादून में सबसे अधिक 141 व चंपावत में सबसे कम 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।

इधर देहरादून जिले में नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी में तीन नामांकन निरस्त किये गए। जनपद में 144 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। स्क्रूटनी में आजाद समाज पार्टी, भारतीय जन जागृति पार्टी एवं पीस पार्टी के प्रत्याशी के नामांकन में गलती पायी गयी।
कुल 141 उम्मीदवारों के नामांकन निर्देशन पत्र सही पाए गए।
विधानसभा चकराता से 10, विकासनगर से 11, सहसपुर से 15, धर्मपुर से 20, रायपुर से 18, राजपुर से 12, देहरादून कैन्ट से 14, मसूरी से 8, डोईवाला से 19 तथा ऋषिकेश से 14 सहित कुल 141 प्रत्याशी हैं।

दून में मतदाता जागरूकता अभियान में तेजी

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार के नेतृत्व एवं दिशा-निर्देशन पर जनपद के विधानसभा क्षेत्रों के बूथों पर स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् दीवारें एवं परिसर मतदाता जागरूकता की स्लोगनों से संवरने लगे हैं।

अभियान के तहत् मतदाताओं को मताधिकार के प्रति प्रेरित करते हुए शत्प्रतिशत् मतदान करने को बढावा दिया जा रहा है। ‘‘ देश के विकास में दे योगदान, हरहाल में करें अपना मतदान’, ‘‘ मास्क पहनकर चलें बूथ पर निभाएं जिम्मेदारी अपना वोट देकर, ‘‘ जाति लिंग भेद भुलाकर सब करें मतदान जाकर, ‘‘ मतदान अधिकार हमारा है जनजन का यह नारा है’ आदि स्लोगनों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार के निर्देशन में जनपद में समग्र, समावेशी, सुरक्षित मतदान कराये जाने तथा जनपद में विभिन्न वर्गों के मतदाताओ यथा प्रथम वोटर, युवा, दिव्यांग, महिला, वृद्धजन, किन्नर, माध्यमों से मतदताओं की निर्वाचन में भागीदारी कराने हेतु जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है, जिनमें स्मार्ट सिटी के वीएमडी पर जागरूकता संदेश, वाॅलपेंटिंग, जागरूकता गीत आदि के माध्यम से मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है, वहीं जनपद के विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत बनाये गए बूथों पर वाॅल राईटिंग के माध्यम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।


जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी ने कहा लोकतंत्र के इस महापर्व में यह हमारा सबसे महत्वपूर्ण अधिकार है यह अवसर हमें पांच वर्ष में 1 बार मिलता है, जिसके माध्यम से हम अपना जनप्रतिनिधि चुनते है, जो हमारा प्रतिनिधित्व करते है। उन्होंने कहा हमारा प्रतिनिधि योग्य हो इसके लिए सभी को मतदान करना आवश्यक है। हमे इस अवसर को गंवाना नहीं हैं, परिस्थिति भले ही जो भी हों हमे मतदान करना है है। उन्होंने जनपदवासियों से 14 फरवरी मतदान के दिन सब कार्य छोड़कर मतदान करने के लिए अवश्य ही समय निकालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिस देश का मतदाता जागरूक होता है तथा मतदान के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाता है वह देश सदैव ही प्रगति पथ पर रहता है। ‘‘देश को प्रगतिपथ पर ले जाना है मतदान करने अवश्य जाना है’’।

मण्डी परिसर निंरजनपुर में ‘‘चाय चौपाल’’ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

निंरजनपुर मण्डी में जनपद में शत्प्रतिशत् मतदान हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। मण्डी परिसर निंरजनपुर में ‘‘चाय चौपाल’’ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त मजिस्टेªट/नोडल अधिकारी स्वीप आंकाशा सिंह ने समस्त मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व पर बढ-चढकर भाग लेने का आह्वान किया, उन्होंने समस्त मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि सशक्त देश और प्रदेश के लिए तथा सशक्त सरकार के लिए मतदाताओं की भागीदारी आवश्यक है।

इस अवसर पर सह समन्वयक स्वीप पूजा नेगी एवं अखिलेश मिश्रा ने मतदान के महत्वपूर्ण आयामों के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए जनमानस को जागरूक किया। इस अवसर पर मण्डी सचिव विजय थपलियाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Pls clik

कांग्रेस को देवभूमि की जनता फिर नकारेगी-कौशिक

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *