विस अध्य्क्ष ऋतु खंडूडी गुवाहाटी में सीपीए बैठक में हिस्सा लेंगी

9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक असम दौरे पर रहेंगी

उपराष्ट्रपति एम वैंकया नायडू से शिष्टाचार भेंट

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी गुवाहाटी में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ(सीपीए) की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यकारी समिति की मध्य वर्षीय बैठक में हिस्सा लेने के लिए 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक असम के दौरे पर रहेंगी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष गुवाहाटी में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ(सीपीए) के भारत क्षेत्र के 8वें सम्मेलन में भी प्रतिभाग करेंगी।


गौरतलब है कि भारत में पहली बार असम विधानसभा भारत की ओर से 9 एवं 10 अप्रैल को सीपीए मध्य वर्षीय कार्यकारी समिति की बैठक की मेजबानी कर रही है। सीपीए की कार्यकारी समिति में सीपीए के अध्यक्ष के नेतृत्व में लगभग 35 सदस्य शामिल हैं और इसमें अफ्रीका के अलावा सीपीए के प्रत्येक क्षेत्र के तीन क्षेत्रीय प्रतिनिधि शामिल हैं, भारत रीजन की ओर से उत्तराखंड एवं आसाम राज्य की विधानसभा इस कार्यकारी समिति के सदस्य हैं| सीपीए की कार्यकारी समिति की बैठक में अफ्रीका, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटिश आइसलैंड, कनाडा एवं कैरिबियन अमेरिकाज़ एंड अटलांटिक रीज़न के सदस्य प्रतिभाग करेंगे।


वहीं असम विधानसभा इस बार सीपीए भारत रीजन के 8वे सम्मेलन की मेजबानी भी कर रहा है। 11 एवं 12 अप्रैल को यह सम्मेलन गुवाहाटी विधानसभा भवन में आहुत होगा।सम्मेलन मे सभी राज्यों के विधानसभा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विपक्ष के नेता, लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों सहित 200 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा की जाएगी।


राष्ट्रमंडल संसदीय संघ(सी पी ए) लगभग 180 राष्ट्रमंडल संसदों और विधानमंडलों का एक अंतर्राष्ट्रीय समुदाय है, जो राष्ट्रमंडल की लोकतांत्रिक शासन के उच्चतम मानकों के प्रति प्रतिबद्धता को गहरा करने के लिए मिलकर काम करते है।


उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण गुवाहाटी विधानसभा परिसर में आयोजित होने वाले कार्यकारी समिति की बैठक एवं सीपीए इंडिया रीजन के सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगी| जिसके लिए वह 8 अप्रैल को देर सांय दिल्ली से गुवाहाटी के लिए रवाना होंगी| इस कार्यक्रम के दौरान उनके साथ विधानसभा के सचिव मुकेश सिंघल भी साथ रहेंगे।

उपराष्ट्रपति एम वैंकया नायडू से शिष्टाचार भेंट

देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने गुरुवार को अपने दिल्ली प्रवास के दौरान उपराष्ट्रपति एम वैंकया नायडू से शिष्टाचार भेंट की इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने उपराष्ट्रपति को पुष्पगुच्छ भेंट किया।


शिष्टाचार भेंट के दौरान उपराष्ट्रपति ने ऋतु खंडूड़ी भूषण को उत्तराखंड की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष चुने जाने पर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी| इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर उपराष्ट्रपति से चर्चा की| वहीं राष्ट्रपति ने ऋतु खंडूडी से विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर प्रथम बार सदन संचालन के अनुभव के बारे में भी बातचीत की।

Pls clik

दूरस्थ चौबट्टाखाल के स्टूडेंट्स ने कैरियर में टेबलेट की बारीकी समझी

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *