त्रिवेंद्र कैबिनेट के फैसले

अनुपूरक बजट 4 हजार 96 करोड़ का होगा
मेडिकल कालेज हेतु नर्स की भर्ती प्राविधिक शिक्षा बोर्ड करेगा केवल एक वर्ष की व्यवस्था है।
Pg डॉक्टर हेतु पैसा जमा करने की बाध्यता समाप्त ,केवल बांड भरा जाएगा।
विद्युत नियामक आयोग के विनियम को सदन के पटल पर रखा जाएगा।
Upcl के वर्ष 2015 से 19 तक का लेखा सदन पर रखा जाएगा।
राजस्व घाटा 2 हजार 68 करोड़
पूंजी घाटा 2 हजार 28 करोड़ का होगा।