पूर्व कांग्रेसी विधायक अनुसूया प्रसाद मैखुरी का कोरोना से निधन

देहरादून। कर्णप्रयाग व बद्रीनाथ विधानसभा से कांग्रेस विधायक अनुसूया प्रसाद मैखुरी का कोरोना से निधन हो गया। 64 साल के मैखुरी को कोरोना संक्रमण होने पर डेढ़ महीने पूर्व मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने दी। वे विधानसभा में डिप्टी स्पीकर भी रहे।

वे बद्रीनाथ विधानसभा से चुनाव जीते थे। 2012 में कर्णप्रयाग से विधायक बनने के बाद डिप्टी स्पीकर बने थे। मैखुरी की गिनती सौम्य व मधुर बोलने वाले नेताओं में होती रही।उनके निधन पर कांग्रेस भवन में शोक सभा आहूत की गई।

कांग्रेस भवन में आहूत शोक सभा

कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि कांग्रेस भवन में हुई शोकसभा में उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। शोक सभा में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, हीरासिंह बिष्ट, राजकुमार,विजयपाल सजवाण मौजूद रहे।

Uttarakhand news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *