देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बेरोजगारी के मुद्दे पर शुक्रवार की सांय घण्टी, शंख व थाली बजा कर भाजपा सरकार के खिलाफ निर्णायक जंग छेड़ दी।

उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारों के साथ खिलवाड़ कर रही है। पूर्व नियत कार्यक्रम के तहत हरीश रावत ने सांय 7.30 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा सरकार को चेताया। 12 सितम्बर को सुबह 10 बजे उपवास का कार्यक्रम है।