मंत्री कौशिक संक्रमित, मंत्री सुबोध उनियाल आइसोलेशन में,रविवार को 668 संक्रमित, 11 मौत,कुल 24629

अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड की सरकार व शासन से जुड़े अहम लोग कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत, विधायक विनोद चमोली, सीएम के osd सहित अन्य प्रमुख लोगों के कोरोना संक्रमित जोन के बाद कृषि मंत्री सुबोध उनियाल भी आइसोलेशन में चले गए हैं।

उत्तराखंड में रविवार को कोरोना के कुल 668 मरीज चिन्हित किए गए इसके साथ ही उत्तराखंड में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24629 हो गई है । राज्य में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 341 हो गई है। रविवार को उत्तराखंड में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई इस वक्त प्रदेश में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ने से लोगों में काफी दहशत बनी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के पुत्र एवं भतीजी के कोरोना पाज़िटिव होने पर मंत्री व स्टाफ अगले कुछ दिनों होम आइसोलेशन में रहेंगे। परिवार में दो बच्चों के संक्रमित होने पर यह कदम उठाया गया है।

दूसरी ओर, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक  कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने के कारण  पूर्णतः  आइसोलेशन में है।

मंत्री कौशिक का रेपिड टेस्ट नेगटिव था किन्तु आज एंटीजेन रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर मदन कौशिक एम्स में भर्ती हुए हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक कोरोना संक्रमित तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।

Uttarakhand news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *