मित्रों, कल से मरने वालों की संख्या में कमी आएगी, भाजपा विधायक के ट्वीट पर विवाद

ट्वीट की भाषा पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करने का सिलसिला जारी है। सभी के जवाब में ट्रोल हो रहे भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट यही लिखते रहे हैं कि बस आप घर पर ही रहें।

उत्त्तराखण्ड में अभी तक कोरोना से 2213 मौतें हो चुकी है। बीते तीन दिन में राज्य में 192 मौतें हो चुकी हैं। राज्य में दहशत का माहौल। करीब 1 लाख 56 हजार से अधिक लोग बीते साल से कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इन दिनों प्रतिदिन संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा 4 -5 हजार से ऊपर जा रहा है। स्वास्थ्य सिस्टम को लेकर लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है।

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। सीमांत चमोली जिले की बद्रीनाथ विधानसभा से भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट का एक ट्वीट लोगों के निशाने पर है। ट्वीट की भाषा को लेकर सोशल मीडिया में नया विवाद छिड़ गया है।सोमवार को प्रदेश में 67 मौत हुई। भट्ट ने एक ज्योतिष व मेडिकल साइंस के एक्सपर्ट की तरह ट्वीट किया कि कल से मरने वालों की संख्या में कमी आएगी, बस आप घर पर ही रहें। 26 अप्रैल की रात 10 बजकर 29 मिनट पर किये गए इस ट्वीट पर लोगों ने तीखा जवाब दिया है। भाजपा विधायक भट्ट ने ट्वीट किया है-मित्रों कल से मरने वालों की संख्या में कमी आएगी,बस आप घर पर ही रहें।

इस ट्वीट पर जगत सिंह बिष्ट ने लिखा कि इससे अच्छा होगा कि विधायक महोदय सोशल मीडिया छोड़ दे।

संतोष फर्स्वाण ने कड़ी भाषा में लिखा कि,आप सोशल मीडिया चलाने के लिए किसी को रख लो आपको यह नहीं पता कि लिखना क्या है।

ट्वीट के रिप्लाई में कुछ लोगों ने यह आशंका भी जाहिर करते हुए लिखा कि शायद विधायक जी का एकाउंट हैक हो गया। लेकिन विधायक भट्ट जवाब में यही लिखा कि बस आप घर पर ही रहें।

भाजपा विधायक महेंद्र भट्ट के 4403 फॉलोवर्स हैं और चमोली जिले की बद्रीनाथ सीट से 2017 में विधानसभा चुनाव जीते।

कोविड संक्रमण काल में जनता स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए इधर उधर भटक रही है। सीमांत चमोली जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं किसी से छिपी भी नहीं है।कहीं ऑक्सीजन नही तो कहीं बेड नही। दवा की कालाबाजारी । जगदीश कोहली ने वेंटिलेटर ,बेड की व्यवस्था की बात करते हुए विधायक जी से कोविड की तैयारियों पर ही सवाल पूछ लिया।

यह भी सच है कि बीते साल से जनप्रतिनिधि व अधिकारी कोरोना से जंग की तैयारी नहीं कर पाए। लगभग 24 हजार कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। सात सात दिन में कोरोना रिपोर्ट आ रही है। मंत्री हरक सिंह बीमार भांजे को बेड नहीं मिलने से सिस्टम पर तीखा प्रहार कर चुके हैं। हेल्पलाइन मोबाइल नंबर उठ नही रहे हैं।

चमोली जिले में अभी तक 22 लोगों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। 656 केस अभी भी एक्टिव हैं। बीते साल से अभी तक 4282 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

चूंकि, कोरोना की दूसरी लहर में सम्पूर्ण लॉकडौन से बचते हुए सरकार ने दुकानें खोलने व आवागमन में सशर्त छूट दी हुई है। नतीजतन बाजारों में भीड़ भी उमड़ रही है। पिछली बार एकाएक लॉकडौन लगाने वाले पीएम मोदी ने इस बार लॉकडौन से बचने की सलाह दी है।

इधर, भाजपा विधायक की घर में रहने की नेक सलाह के बाद लचर स्वास्थ्य सुविधाएं व सिस्टम की खामियों को लेकर सोशल मीडिया में नये सिरे से बहस छिड़ गई है। गब्बर इज बैक ने तो मोदी की विभिन्न चुनावी रैलियां गिनाते हुए उनके शून्य अस्पताल के दौरे से जुड़ा एक।पोस्टर ही पेस्ट कर दिया है।

खास खबर,pls clik

तीरथ कैबिनेट के खास फैसले, देखें

  कोविड संक्रमित पत्रकारों की ली सुध, परिचय पत्र ही कर्फ्यू पास

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *