कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के पारिवारिक सदस्यों के की आज कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। उनके पुत्र व भतीजी की रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है। कुछ दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री उनियाल ने स्वंय पारिवारिक सदस्यों के कोरोना संक्रमण की जानकारी देते हुए स्वंय आइसोलेशन में जाने की जानकारी दी थी। अब परिवार के अन्य सदस्यों की आइसोलेशन अवधि पूरी हो गयी है। परिवार के सभी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। उधर, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक अभी एम्स में भर्ती हैं।

बीते बुधवार को उत्त्तराखण्ड में 1 हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने से हड़कंप मच गया था। प्रदेश में 27 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं। कई कोविड अस्पतालों में जगह नही है।

यह भी पढ़ें, कोरोना का कहर, plss clik
मुख्ययमंत्री के ओएसडी उर्वादत्त की शिक्षिका पत्नी का कोरोना से दून में निधन