सीएम कोरोना संक्रमित – दिल्ली से दून तक उड़ती रही नियमों की धज्जियां

सीएम तीरथ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।बीते तीन दिनों में सीएम ने दिल्ली,हरिद्वार, रामनगर व देहरादून में विभिन्न बैठकों व कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इन स्थानों में कटी जगह कोविड 19 के नियमों की धज्जियां उड़ती दिखाई दी। सोमवार को देहरादून में हुए होली मिलन समारोह में सीएम तीरथ के साथ विधानसभाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल व राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल साथ साथ नजर आए। मास्क का उपयोग व सामाजिक दूरी का पूरी तरह पालन नहीं किया गया।

19 मार्च से 21 मार्च तक देश व प्रदेश के कई वीवीआईपी भी मिले सीएम तीरथ से. एक दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी हरिद्वार आये थे।

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। सीएम तीरथ रावत के कोरोना पॉजिटिव होते ही हड़कंप मच गया। बीते तीन दिन से सीएम के सम्पर्क में वीवीआईपी से लेकर आम लोग सम्पर्क में आये । इन सभी की पहचान भी काफी मुश्किल हो गयी है। 21 मार्च रविवार को सीएम ने वन मंत्री हरक सिंह के साथ रामनगर में कार्यक्रम में हिस्सा लिया। गर्जिया मंदिर में भी सिर नवाया। लौट कर देहरादून में होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस समारोह में विधानसभाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल समेत कई लोग शामिल थे। विकासनगर के कार्यक्रम र्में भी सीएम की कई लोगों से मुलाकात हुई।

सोमवार को देहरादून में हुए होली मिलन समारोह में विधानसभाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल व राज्यसभा सदस्य बिनामस्क के नजर आये। सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया गया।

20 मार्च को दिल्ली से लौट कर सीएम तीरथ रावत ने हरिद्वार में गंगा पूजन, संतों से मुलाकात व अधिकारियों की बैठक ली। 19 मार्च को दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष , राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी समेत अधिकारियों व जनता से मेल मुलाकात की।

मास्क व सामाजिक दूरी का पूरा पालन नहीं

सोमवार को सीएम रावत के कोरोना पॉजिटिव होने से उनका दिल्ली दौरा भी टल गया है। सीएम आइसोलेशन में चले गए हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सीएम के सम्पर्क में आये लोगों की तलाशमें जुट गया है।

हरिद्वार गंगा पूजन

सीएम तीरथ कोरोना संक्रमित, pls clik

सीएम तीरथ कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेट किया, दिल्ली दौरा टला

कार्बेट में महिलाएं बनेंगी नेचर गाइड व जिप्सी चालक

कार्यस्थल उत्पीड़न-शिकायत निवारण समिति गठित, देखें आदेश

उम्मीद-उत्त्तराखण्ड में एक हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

…तो फिर सारंगी बजेगी उत्त्तराखण्ड में. दिल्ली में तीरथ-सारंगी की हुई मुलाकात

उत्तराखंड को मिले 403 नए डाॅक्टर, देखें सूची

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *