देहरादून।उत्तराखण्ड में कोरोना का संकट दिनोंदिन गहराता जा रहा है। सोमवार को 09 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई। बीते कुछ दिनों से मौत के आंकड़ों में भी तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। 10 अगस्त को उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज 10 हजार को पार कर गए।

इस बीच, देहरादून में माननीय न्यायाधीश ADJ 5th धर्मसिंह जी को कोविड़ -19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जो अधिवक्ता उक्त न्यायालय के संपर्क मे आया हो वो सावधानी बरतें।

दूसरी ओर, कलेक्ट्रेट देहरादून प्रशासनिक अधिकारी कोरोना संक्रमित हीरा बल्लभ जोशी का सोमवार को निधन हो गया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245