कोरोना से 15 की मौत,388 पॉजिटिव,ब्लैक फंगस से 6 की डेथ

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्त्तराखण्ड में कोरोना से प्रतिदिन मौत का आंकड़ा कम नजर आ रहा है।इसके साथ ही टेस्टिंग का ग्राफ भी नीचे की ओर जा रहा है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, गुरुवार को प्रदेश में मौतों का आंकड़ा 15 तक पहुंचा । positive लोगों की संख्या में भी 388 की बढोत्तरी हुई।

ब्लैक फंगस से 6 मौत- कुल 56

14वबैकलॉग डेथ- कुल 912

बीते हफ्ते (03 से 09 जून) उत्त्तराखण्ड के नौ पर्वतीय जिलों में प्रतिदिन 1000 से कम टेस्ट हुए। यह भी आश्चर्यजनक रहा कि नैनीताल में टिहरी जिले के मुकाबले।कम कोरोना टेस्ट किये गए। उधमसिंह नगर में भी कम टेस्ट हुए। देहरादून व हतिद्वार में टेस्ट की संख्या संतोषजनक रही।अल्मोड़ा में पाजिटिविटी रेट 8 प्रतिशत से अधिक है। इस जिले में प्रतिदिन 817 टेस्ट हुए। यह काफी कम माने जा रहे हैं। बीते सप्ताह में 1 लाख 70 हजार 126 टेस्ट के बाद 4 हजार पाजिटिविटी मामले चिन्हित हुए।

बीते हफ्ते (03 से 09 जून) उत्त्तराखण्ड के नौ पर्वतीय जिलों में प्रतिदिन 1000 से कम टेस्ट हुए। यह भी आश्चर्यजनक रहा कि नैनीताल में टिहरी जिले के मुकाबले।कम कोरोना टेस्ट किये गए। उधमसिंह नगर में भी कम टेस्ट हुए।बीते सप्ताह में 1 लाख 70 हजार 126 टेस्ट के बाद 4 हजार पाजिटिविटी मामले चिन्हित हुए।

Pls clik

कोरोना से 22 की मौत, 513 पॉजिटिव,डेथ रेट में वृद्धि 2.04%

डबरा के नरभक्षी गुलदार को पहले पकड़ो नहीं तो मार दो, चीफ लाइफ वार्डन का आदेश देखें

हम नहीं सुधरेंगे बल्ल…इस बार सचिव दिलीप जावलकर को कोर्ट की फटकार

अनन्त अंबानी चारधाम देवस्थानम बोर्ड के सदस्य बने, देखें आदेश

छोटे दुकानों का चालान, मॉल्स के लिए रेड कार्पेट, दून में मुख्य सचिव के आदेश को ठेंगा

नैनीताल हाईकोर्ट से प्रमुख सचिव आनंद वर्धन को अवमानना नोटिस

पौड़ी जिले के गांव डबरा में गुलदार ने सुबह 10 बजे महिला को बनाया शिकार

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *