कोविड कर्फ्यू 25 मई तक,बैंक अब 2 बजे तक खुलेंगें,देखें आदेश

उच्च स्तरीय बैठक में कोविड कर्फ़्यू के सम्बंध में महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने दी।

इस सम्बंध में पिछले कोविड कर्फ़्यू के दौरान व्यवहारिक कठिनाईयों को दूर किया गया।

आगामी 18 मई से प्रातः 6 बजे से 25 मई प्रातः 6 बजे तब कोविड कर्फ्यू का दूसरा चरण लागू होगा।
शादी समारोह में अधिकतम 20 लोगों अनुमति होगी और 72 घन्टे पूर्व RTPCR टेस्ट अनिवार्य होगा।
मरीज के तीमारदारों को आने जाने के लिये डॉक्टर की पर्ची ही कोविड कर्फ्यू मान्य होगा।
अंत्येष्ठि में शामिल लोगों को अनुमन्य 20 लोगो को कर्फ्यू पास अनिवार्य रूप से दिया जाएगा।
हेल्थ इमरजेंसी और परिजन मृत्य के मामले में e pass आवेदन पर दिया जाएगा।
बैक के अनुरोध पर बैंक अवधि 10 बजे से 2 बजे दिन कार्यविधि की गई।
यही व्यवस्था राज्य कर्मचारी वित्त संस्थान पर भी लागू होगी।

हरिद्वार अस्थि विसर्जन 4 व्यक्ति की अनुमन्यता है वाहन के 50% की क्षमता अनुमन्य होगी।

सरकारी राशन की दुकान के साथ बेकरी को भी प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। 21 मई को परचून ,राशन दुकाने 7 से 10 बजे दिन में खुलेगी।
Up की सीमा से उत्तराखंड में आने जाने के लिए पास की अनिवार्यता तो नही होगी परन्तु पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
उधोगो के लिये मजजूरों की सुरक्षा और आवागमन के लिये अनिवार्यता के स्थान पर यथा सम्भव कर दिया गया है।

Pls clik,

कोरोना से 136 की मौत,3719 पॉजिटिव, शादी में RTPCR जरूरी

देखें आदेश

55 साल से अधिक आयु के पुलिस कर्मियों के अलावा गर्भवती कर्मी व जिनके बच्चे की उम्र साल भर से कम हों उन्हें कोविड फ्रंट लाइन डयूटी में नहीं लगाया जाय। देखें आदेश

कोरोना काल में कांग्रेस हर स्तर पर पीड़ितों की करेगी सहायता, मैराथन वर्चुअल बैठक

14 सदस्यीय एक्सपर्ट ग्रुप कमेटी का फिर गठन। आईएएस डॉ पंकज पांडे ने किया आदेश

पौड़ी में सर्वाधिक 34.9 प्रतिशत व नैनीताल में 32.7 प्रतिशत।

ऋषिकेश में टेलीमेडिसिन सेवा “गरुड़” का शुभारंभ

रानीखेत संयुत सिविल मिलिट्री अस्पताल का उद्घाटन

संतों ने भेंट किया 50 लाख का चेक

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। राज्य के पांच पर्वतीय जिलों में पाजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत से अधिक है। जबकि तीन मैदानी जिलों में पाजिटिविटी रेट (PR) 20 प्रतिशत से कम है। देहरादून 15.7%,हरिद्वार 11.7 व यूएस नगर में 16.8 प्रतिशत है। नैनीताल जिले में काफी अधिक 32.7 प्रतिशत है। इधर, पौड़ी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, टिहरी व रुद्रप्रयाग में PR 20 प्रतिशत से अधिक है। यह आंकड़ा काफी चिंता का विषय बना हुआ है।

पांच पर्वतीय जिलों में पाजिटिविटी रेट बढ़ा

May 14-16 PR Plain Dist
Nainital 32.7%
USN Nagar 16.8%
Dehradun 15.7%
Haridwar 11.7%
Only Nainital above 20% PR in plain dists.
Total Uttarakhand Cases May 1 to 16 = 107214
4 Plain Dist Cases = 74097
9 Hill Dist Cases =
33117 (31%)

कांग्रेस ने आज की मैराथन वर्चुअल बैठकें, सुबह 2017 के विधानसभा प्रत्याक्षियों , दोपहर जिला अध्यक्षों व शाम प्रदेश पदाधिकारियों संग हुई बैठकें
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठकें, प्रदेश प्रभारी, नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री व उप नेता भी हुए शामिल।
कांग्रेस राजीव गांधी के बलिदान दिवस को करेगी कोरोना पीड़ितों को समर्पित
एक सप्ताह तक किया जाएगा प्रदेश भर में रक्तदान शिविरों का आयोजन
कोरोना काल में पार्टी हर स्तर पर पीड़ितों की करेगी सहायता


देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कोरोना काल में पूरे ऐक्शन मोड में उतर आई है। जहां पार्टी प्रदेश भर में जरूरतमंद लोगों की सहायता में फ्रंट लाइन में दिखाई पड़ रही है वहीं पार्टी ने अब एक जुट हो कर पूरे कोरोना काल में लोगों की सहायता के लिए विस्तृत रोडमैप भी तैयार कर लिया है।

कोरोना पर कांग्रेस की वर्चुअल बैठक

आज इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में पार्टी की तीन मैराथन बैठकें हुई जिसमें प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उप नेता कांग्रेस विधायक दल करण माहरा , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल , कोविड कण्ट्रोल रूम प्रदेश प्रभारी सूर्यकांत धस्माना , पूर्व मंत्री तिलक राज बेहद, नवप्रभात, हरिश्चन्द्र दुर्गापाल विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन, ममता राकेश सहित तीनों बैठकों में दो सौ लोगों ने प्रतिभाग किया। बैठकों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व प्रदेश कण्ट्रोल रूम प्रभारी सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ने कोविड काल में प्रदेश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों की सराहना करते हुए पार्टी के सभी नेता कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमको जब तक कोरोना समाप्त न हो जाये तब तक जरूरत मन्द लोगों की मदद करते रहना है। श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस कोरोना काल में जो अपेक्षा कांग्रेस नेतृत्व ने प्रदेश के कांग्रेस जनों से की है उसी के अनुरूप राज्य के कांग्रेस कार्यकर्ता जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी राज्य के हालात बहुत नाजुक हैं। दिल्ली व देहरादून दोनों सरकारें पूरी तरह से फेल हो गयी हैं और उन्होंने लोगों को राम भरोसे छोड़ दिया है।

55 साल से अधिक आयु के पुलिस कर्मियों के अलावा गर्भवती कर्मी व जिनके बच्चे की उम्र साल भर से कम हों उन्हें कोविड फ्रंट लाइन डयूटी में नहीं लगाया जाय।

इसलिए कांग्रेस को अब एक बार फिर ऐतिहासिक भूमिका निभानी है। उन्होंने कहा कि हम अपने नेता स्वर्गीय राजीव गांधी के 31 वें बलिदान दिवस पर एक सप्ताह का प्रदेश व्यापी रक्तदान अभियान चलाएंगे जिसमें 19 मई से लेकर 25 मई तक प्रदेश के प्रत्येक जनपद, विधानसभा क्षेत्र में रसक्तदान शिविर आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर ब्लॉक स्तर तक भी ये शिविर आयोजित किया जाएंगे। श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि पार्टी राज्य में एक जिम्मेदार विपक्षी पार्टी होने की ईमानदारी से भूमिका अदा कर रही है व सरकार की विफलताओं को उजागर करने के साथ साथ राज्य की जनता की हर प्रकार से सहायता कर रही है।
प्रदेश प्रभारी श्री देवेंद्र यादव ने राज्य में कोविड कण्ट्रोल रूम व पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को इस सराहनीय पहल के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस ने राजनीति को पीछे रख कर लोगों में जो काम सेवा का शुरू किया उससे केंद्र की सरकार तक हिल गयी और अब वो कांग्रेस नेताओं पर लोगों की मदद करने के लिए झूठे मुकद्दमे कायम कर डराने की कोशोश कर रही है लेकिन कांग्रेस निडर हो कर अपना काम कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी को इस बात की बधाई दी कि उन्होंने पूरी पार्टी को शुरू से ही कोरोना के खिलाफ मैदान में उतार दिया और आज वे सब लोग जो सरकार की ध्वष्ट पड़ी स्वास्थ व्यवस्था से निराश है वे कांग्रेस के लोगों से मदद भी ले रहे हैं और कांग्रेस की ओर आशा भरी निगाह से देख भी रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम लगातार सरकार पर व्यवस्थाएं बेहतर करने के लिए दबाव बना रहे हैं जिसका असर भी दिखता है। उन्होंने कहा कि हमारे विधायक अपने अपने क्षेत्रों में हर तरह से लोगों का सहयोग कर रहे हैं। उप नेता करण माहरा ने भी अपने क्षेत्र में हो रहे कार्य व परेशानियों का जिक्र किया। जिला अध्यक्षों ने अपने अपने जिले में आ रही परेशानियों व पार्टी द्वारा किये जा रहे कार्यों की रिपोर्ट पेश की। बैठकों में पूर्व सांसद महेंद्र पॉल, विधायक ममता राकेश, विधायक मनोज रावत, पूर्व मंत्री राजेन्द्र भंडारी, पूर्व विधयक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक जीत राम,पूर्व विधायक राजकुमार , आर्येन्द्र शर्मा, याक़ूब सिद्दीकी, एसपी सिंह इंजीनियर, मुशर्रफ हुसैन, नवीन जोशी, ताहिर अली,पीके अग्रवाल,घनानंद नौटियाल , मंजू त्रिपाठी, शांति रावत,प्रेम प्रकाश अग्रवाल,सुरजीत अग्निहोत्री आदि उपस्थित रहे।
धस्माना ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर कार्यक्रमों की घोषणा शीघ्र कर दी जाएगी।

टेलीमेडिसिन सेवा “गरुड़” का शुभारंभ

ऋषिकेश।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को ऋषिकेश एम्स द्वारा शुरू की गई टेलीमेडिसिन सेवा “गरुड़” का उद्घाटन किया। इस टेलीमेडिसिन सेवा के जरिए प्रदेश के सभी 110 तहसीलों में देशभर के 898 ट्रेंड मेडिकल और पेरामेडिकल छात्रों द्वारा मेडिकल सम्बन्धी जानकारी और परामर्श दिया जाएगा। इस सेवा के जरिए प्रदेश की जनता को फोन के माध्यम से ही एक्सपर्ट डॉक्टरों के चिकित्सीय परामर्श मिल सकेगा।

एम्स ऋषिकेश में गरुड़ टेली मेडीसिन सेवा के उद्घाटन के मौक़े पर मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मेडिकल और पैरामेडिकल के नौजवानों द्वारा एम्स ऋषिकेश की पहल पर यह सराहनीय प्रयास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार प्रयासरत है कि ज़्यादा से ज़्यादा डॉक़्टरों की तैनाती की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय में सीमांत क्षेत्रों तक कनेक्टिविटि के साथ हेल्थ सिस्टम मजबूत करना सबसे बड़ी चुनौती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से यह देखने में आया है कि शहरी इलाकों में कोविड की स्थिति स्थिर बनी हुई है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राफ बढ़ रहा है, जिसको लेकर सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि हर ब्लॉक स्तर तक कंट्रोल रूम बनाए जाएं।

14 सदस्यीय एक्सपर्ट ग्रुप कमेटी का फिर गठन। आईएएस डॉ पंकज पांडे ने सोमवार को किया आदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पूर्व जिला स्तर तक कंट्रोल रूम बनाए जा रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार टेस्टिंग के आंकड़ों को पारदर्शी तरीके से सामने रख रही है। टेस्टिंग नेशनल एवरेज से अधिक है, इससे साफ है कि उत्तराखंड में ज्यादा टेस्टिंग की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि तीसरी लहर के आने से पहले ही जरूरी तैयारी पूरी कर ली जाए, जिसको लेकर पहाड़ के छोटे-छोटे सेंटर पर भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी की जा रही है।

एम्स के निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि एम्स ऋषिकेश द्वारा प्रोजेक्ट गरुड़ के लिए देशभर से मेडिकल और पैरामेडिकल के छात्रों के आवेदन माँगे गए थे, इस प्रोजेक्ट में कुल 1621 छात्रों ने पंजीकरण किया । जिसमें से 898 मेडिकल और पैरामेडिकल के छात्रों को इस प्रोजेक्ट हेतु चयनित किया गया। प्रो. रविकांत ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में एमबीबीएस और बीडीएस के 621 डॉक्टर जबकि पैरामेडिकल कोर्सेज से संबंधित 277 छात्रों को शामिल किया गया है।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल, विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक श्री दिनेश जी,
ऋषिकेश मेयर श्रीमती अनीता ममगाई एवं एम्स ऋषिकेश के वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद रहे।

रानीखेत संयुत सिविल मिलिट्री अस्पताल का उद्घाटन

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून कैंप कार्यालय से अल्मोड़ा जिले के रानीखेत स्थित संयुक्त सिविल मिलिट्री कोविड केयर अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन किया । इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा, विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, रानीखेत विधायक करण माहरा,सचिव अमित नेगी,जिला अधिकारी अल्मोडा नितिन भदौरिया, कुमायूँ रेजिमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर आइएस सौमयाल एव जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

कोविड से लङाई में संत समाज भी आगे आया, 50 लाख का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा

आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में श्री महंत रविंद्र पुरी जी, परमाध्यक्ष श्री माँ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट हरिद्वार एवं सचिव निरंजनी अखाड़ा द्वारा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को कोविड से लङाई में सहयोग हेतु 50 लाख रुपए का चेक भेंट किया गया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने श्री महंत रविंद्र पुरी जी का आभार जताते हुए कहा कि कोविड के ख़िलाफ इस जंग में संत समाज का यह योगदान बहुत महत्वपूर्ण है। हम सभी मिलकर कोविड से लङाई में अवश्य जीत हासिल करेंगे।
इस दौरान हरवीर सिंह मौजूद रहे।

Pls clik

ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुले,देखें वीडियो

सरकार की नजर में पशु चिकित्सक -कर्मी कोरोना वारियर नहीं, सीएम को भेजा पत्र

सीएम तीरथ ने दिनेश मानसेरा को बनाया मीडिया सलाहकार

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *