अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। प्रदेश में तमाम दावों के बावजूद कोविड टेस्ट में कमी देखी जा रही ही। बीते सप्ताह के मुकाबले 76वें वीक में 62 प्रतिशत की कमी आयी है। 72वें सप्ताह में राज्य में 1 लाख 83 हजार से अधिक लोगों को कोविड टेस्ट हुए। जबकि 76वें सप्ताह में यह आंकड़ा 1 लाख के इर्द गिर्द सिमट कर रह गया। जबकि राज्य में प्रतिदिन 40 हजार के लक्ष्य के तहत एक सप्ताह में 2 लाख 80 हजार लोगों के कोविड टेस्ट होने थे। बीते 5 हफ्ते से यह कमी साफ देखी जा रही है।

कोविड टेस्ट मे निरंतर कमी एक बहुत बड़ी चिंता है। पिछ्ले 5 हफ्ते से हर हफ्ते इस तरह से टेस्ट मे कमी आ रही है 👇SDC Foundation की रिपोर्ट



Pls clik
रोज 63686 टीकाकरण से दिसम्बर तक शत प्रतिशत लक्ष्य होगा पूरा
विदेश में नौकरी के नाम पर ठग्गू कबूतरबाज गैंग का पर्दाफाश


