ओमिक्रोन पॉजिटिव चारों लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी। एक दिन में 44 केस. मुख्य सचिव ने दिए सावधानी बरतने के निर्देश

2022 में लोक सेवा आयोग  2652 पदों पर करेगा नियुक्ति।अधीनस्थ सेवा चयन आयोगने 1614 पदों ओर भर्ती प्रक्रिया शुरू की

अधीनस्थ सेवा चयन आयोगने 1614 पदों ओर भर्ती प्रक्रिया शुरू की

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून

उत्तराखण्ड के देहरादून एवं हरिद्वार में गत दिनों विदेश यात्रा से लौटे 4 व्यक्ति जोओमिक्रोन पॉजिटिव पाये गये थे, इन सभी की आर०टी०पी०सी०आर रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है और सभी चारों पूर्णतः स्वस्थ्य हैं।

ओमिक्रोन संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सचिव डा० पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि 12 दिसम्बर को स्कॉटलैन्ड से आयी हुई 23 वर्षीय युवती की कोविड रिपोर्ट ओमिक्रोन वैरियन्ट के लिए पॉजिटिव पायी गयी थी जिसके उपरान्त युवती को 14 दिनों के लिए आईसोलेट कर दिया गया था। युवती के ठीक होने पर पुनः आर०टी०पी०सी०आर जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है और युवती पूर्णतः ठीक हो गयी है। युवती के माता पिता भी पूर्णतः स्वस्थ्य हो चुके हैं।

स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी दी कि यमन से वापस आया हुआ हरिद्वार का एक मरीज तथा देहरादून में दुबई से लौटे परिवार के सम्पर्क में आये ओमिक्रोन पॉजिटिव एक महिला एवं पुरूष की आर0टी0पी0सी0आर जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आ गयी है, इस प्रकार यह तीनों व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ्य हैं।

डा० पाण्डेय ने आज समस्त जनपदों के स्तर पर कोविड महामारी से बचाव एवं नियंत्रण के लिए की गयी तैयारियों के बारे में स्वास्थ्य महानिदेशक से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए सभी चिकित्सालयों के स्तर पर व्यापक एवं समुचित सुनिश्चित कर ली जाएं।

स्वास्थ्य सचिव द्वारा सभी जनपदों के सी०एम०ओ० को व्यवस्थाओं को तैयारियों को दुरस्त किये जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं जिसके अन्तर्गत राज्य एवं जिला कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है।

2022 में आयोग 2652 पदों पर करेगा नियुक्ति

राज्य लोक सेवा आयोग की बैठक

देहरादून। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोग की बैठक आयोजित की गई तथा कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

इनमें उत्तराखण्ड शासन के विभिन्न विभागों से प्राप्त 2652 पदों के अधियाचनों, जिनमें मुख्य रूप से प्रवक्ता, राजकीय इण्टर कॉलेज, सम्मिलित राज्य सिविल / प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 (पीसीएस), सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा- 2019 (लोवर पीसीएस), सम्मिलित राज्य अभियन्त्रण (ए०ई०) सेवा परीक्षा- 2021, संयुक्त कनिष्ठ अभियन्ता (जे०ई० ) परीक्षा – 2021, असिस्टेंट प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय आदि शामिल हैं, को एक साल यानि वर्ष 2022 के अंदर ही सम्पादित / पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है।

इसमें विज्ञापन से लेकर आवेदन-पत्रों को ऑनलाईन आमन्त्रित किया जाना प्राप्त आवेदन-पत्रों की सन्निरीक्षा, नियमानुसार चयन परीक्षाओं यथा- प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार परीक्षा का चरणबद्ध तरीके से सम्पादन कराया जाना सुनिश्चित कराते हुए चयन संस्तुति शासन के सम्बन्धित विभागों को प्रेषित किये जाने तक के प्रत्येक स्तर (Level) की एक समयसीमा (Timeline) तय की जा रही हैं। नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार द्वारा इस बारे में आयोग के समस्त अधिकारियों से स्पष्ट तौर पर कहा गया कि किसी भी स्तर पर कोई देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा इसके लिए आयोग के प्रत्येक अधिकारी / कर्मचारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।


अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि मॉनीटरिंग के लिए आयोग में डैशबोर्ड (Dashboard) तैयार किया जाए। समस्त परीक्षाओं को समानान्तर तरीके से (Simultaneously) संचालित करने के लिए आयोग के मा० सदस्यगण की उपसमितियाँ गठित की जा रही हैं तथा समस्त चयन परीक्षाओं को इन उपसमितियों के पर्यवेक्षण में ही सम्पन्न कराया जाएगा, ताकि आयोग निर्धारित लक्ष्यों को तयसीमा के अंदर हासिल कर सके तथा ससमय उत्कृष्ट मानव संसाधन राज्य सरकार को उपलब्ध कराये जा सकें।

बैठक में मा० सदस्यगण प्रो० (डॉ०) जे.एम.एस. राणा, श्री भुवन चन्द्र, डॉ० रविदत्त गोदियाल, श्री अनिल कुमार राणा तथा सचिव श्री कर्मेन्द्र सिंह एवं परीक्षा नियन्त्रक श्री एस.एल. सेमवाल आदि उपस्थित रहे।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोगने 1614 पदों ओर भर्ती प्रक्रिया शुरू की

मूल आदेश का सार

विषय- कुल 1614 पदों पर भर्ती के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ किये जाने के संबंध में :

दिनांक / Date: 28:12.2023

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आज दिनांक 28.12.2021 को 02 भर्ती विज्ञापनों के द्वारा कुल 1614 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है।

गृह विभाग के अंतर्गत आरक्षी (नागरिक पुलिस), आरक्षी (पी०ए०सी० / आई०आर०वी०). तथा फायरमैन के कुल 1521 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। एक अन्य विज्ञप्ति के द्वारा विभिन्न विभागों में सांख्यिकी व संगणक श्रेणी के 93 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है।

सांख्यिकी के पदों पर ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 30.12.2021 से प्रारम्भ होंगे व दिनांक 12.02.2022 तक आवेदन पत्र भरे जायेंगे। पुलिस आरक्षी व फायरमैन के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 03.01.2022 से

प्रारम्भ होकर दिनांक 16.02.2022 तक चलेगी।

पुलिस के पदों पर शैक्षिक अर्हता इंटरमीडिएट रखी गयी है। आयुसीमा पुरूष अभ्यर्थियों के

18-23 वर्ष तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए 18-26 वर्ष रखी गयी है। इसमें एक वर्ष की छूट राज्य

सरकार के द्वारा कोविड संक्रमण के प्रभावों के कारण दी गयी है।

पुलिस विभाग की 1521 रिक्तियों के लिए भर्ती प्रक्रिया के 02 मुख्य चरण होंगे। पहले

शारीरिक माप-जोख तथा शारीरिक दक्षता परीक्षण तथा उसके बाद लिखित परीक्षा संपन्न होगी।

उसके उपरांत मेरिट कम के आधार पर अभ्यर्थियों को पदों का विकल्प लेने का अवसर दिया जायेगा। पुलिस आरक्षी (ना०पु०) व आरक्षी (PAC/IRB) के पदों पर ऐसे होमगॉर्ड्स के जवान जो 03 वर्ष की होमगार्ड्स में सेवा पूर्ण कर चुके हैं, को 5 प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है अतः होमगॉर्ड्स के अर्ह जवान भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सांख्यिकी अधिकारी व संगणक के पदों पर सांख्यिकी व गणित आदि विषयों से स्नातक व स्नातकोत्तर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

इन दोनों ही मामलों में अभ्यर्थियों को ऊपरी आयुसीमा की अतिरिक्त छूट राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप दी गयी है। आरक्षी पुलिस पुरूष वर्ग के लिए आयुसीमा 18-23 वर्ष तथा महिला के लिए 18-26 वर्ष सांख्यिकी के पदों पर आयुसीमा 21-43 वर्ष रखी गयी है।

राज्य सरकार द्वारा अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में पूर्ण छूट दी गयी है अतः इन दोनों चयनों

के लिए अभ्यर्थियों से शुल्क नहीं लिया जायेगा।

आवेदन पत्र या OTR भरने में आने वाली कठिनाइयों के लिए अभ्यर्थी टॉल फ्री नं0-9520991172 या व्हाट्सएप्प नं०-9520991174 या आयोग की E.Mail-chayanayog@gmail.com पर भी सम्पर्क कर सकते है।

(संतोष बडोनी) सचिव ।


मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सभी जिलाधिकारियों को कोविड के मामलों में बढ़ोत्तरी और ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए बचाव एवं सुरक्षा हेतु विशेष कदम उठाए जाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारियों को रोकथाम के उपाय एवं प्रतिबंधों का अनुपालन करने हेतु निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी जनपद द्वारा कोविड के केसों में लगातार नजर बनाए रखते हुए स्थानीय परिस्थितियों जैसे जनसंख्या और इसके घनत्व के अनुरूप ऑमिक्रॉन को फैलने से रोकने हेतु कंटेनमेंट जोन और प्रतिबंधों लगाए जाएं।


मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को कंटेनमेंट स्ट्रैटेजी, टेस्टिंग, टै्रकिंग, आइसोलेशन, सर्विलांस, पर्याप्त क्लीनिकल प्रबंधन, टीकाकरण और कोविड अनुकूल व्यवहार के अनुपालन की कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोविड की लगातार निगरानी रखते हुए कोविड केसों के बढ़ने पर नाईट कर्फ्यू, अधिक भीड़ एकत्र होने पर प्रतिबंध, विवाह और अंत्येष्टि में संख्या कम करना, कार्यालयों, उद्योगों और सार्वजनिक परिवहन में संख्या सीमित करने जैसे कदम उठाए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि कंटेनमेंट जोन, बफर जोन आदि का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।


मुख्य सचिव ने कोविड टेस्टिंग आईसीएमआर और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की गाईडलाईन के अनुरूप कराए जाने के साथ ही, डोर टू डोर केस सर्च और जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल शीघ्र से शीघ्र भेजे जाने पर भी जोर दिया है। उन्होंने कोविड पॉजिटिव लोगों की कॉंन्टेक्ट ट्रेसिंग और आईसीएमआर की गाईडलाईन के अनुरूप टेस्टिंग कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विदेशों से आए यात्रियों की सैंपलिंग और मॉनिटरिंग को प्राथमिकता के साथ किया जाए।
मुख्य सचिव ने जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम और उनके नंबरों को एक्टिव मोड में रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, पर्याप्त संख्या में आईसोलेशन बेड, ऑक्सीजन बेड और आईसीयू बेड की उपलब्धता के साथ ही कोविड वैक्सीनेशन की 100 प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित किये जाने के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने आमजन में कोविड अनुरूप व्यवहार एवं मास्क पहनने के प्रति जनजागरूकता के लिए भी लगातार अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं।

Pls clik

राजनाथ सिंह ने उत्त्तराखण्ड के सीमांत इलाके के तीन पुलों का लोकार्पण किया

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *