कोरोना- IAS 1 दिन का वेतन देंगे,इंद्रेश को मिले 5 आक्सीजन कंसेंट्रेटर

IAS एसोसिएशन की अध्यक्ष मनीषा पंवार ने वेतन कटौती के बाबत 5 मई वित्त सचिव को लिखा पत्र

महंत इन्दिरेश अस्पताल को सेवा इंटरनेशनल
ने भेंट किए 5 आक्सीजन कन्सनट्रेटर

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्त्तराखण्ड भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ की उत्त्तराखण्ड अध्यक्ष व अपर मुख्य सचिव मनीष पंवार ने वित्त सचिव को पत्र लिख कर वेतन कटौती के फैसले की दी है। कोरोना फंड में सहयोग के लिए यह धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की जाएगी।

वित्त सचिव को लिखे पत्र में पंवार ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 में सहयोग हेतु भारतीय प्रशासनिक उत्तराखण्ड के समस्त अधिकारियों की आगामी 3 माह तक (मई, जून एवं जुलाई, 2021) के वेतन से प्रत्येक माह एक दिन के वेतन की कटौती कर मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराने का कष्ट करें

महंत इन्दिरेश अस्पताल को सेवा इंटरनेशनल
ने भेंट किए 5 आक्सीजन कन्सनट्रेटर

देहरादून। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को सेवा इंटरनेशनल, नई दिल्ली ने 5 आॅक्सीजन कन्सनट्रेटर भेंट किये। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रबन्ध समिति के सलाहकार डाॅ यशबीर दीवान को आक्सीजन कन्सनट्रेटर भेंट किये। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों के उपचार में इन आॅक्सीजन कन्सनट्रेटरों का इस्तेमाल किया जाएगा।


मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड-19 में राज्य के सभी अस्पताल अपने अपने स्तर से महत्वपूर्णं भूमिका निभा रहे हैं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल सरकार के साथ एक महत्वपूर्णं सहयोगी के रूप में कार्य कर रहा है। इस कठिन दौर में उन्होंने डाॅक्टरों व स्वास्थ्य सेवा से जुड़े सभी कर्मचारियों के कार्य की सराहना की


श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रबन्धन के प्रमुख सलाहकार डाॅ यशबीर दीवान ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौर में राज्य सरकार की ओर से अस्पतालों को हर सम्भव मदद उपलब्ध करवाई जा रही है। महामारी व विपरीत परिस्थितियों में सरकार की ऐसी मदद स्वास्थ्य सेवा प्रदाता संस्थाओं के लिए बड़ी मदद साबित हो रही है। उन्होंने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल प्रबन्धन की ओर से उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व सेवा इंटरनेशल नई दिल्ली प्रबन्धन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी भूपेन्द्र रतूड़ी, भास्कर मैंदोला, सेवा इंटरनेशनल के देहरादून प्रतिनिधि तनुज पुण्डीर, शशांक नेगी आदि मौजूद थे।

Pls clik खास खबर

आक्सीजन की कमी से 5 मौत के मामले में प्रशासन व अस्पताल में जंग

अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रिंसिपल व टीचर की तैनाती प्रक्रिया शुरू। देखें आदेश

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *