कोरोना-जाएं तो जाएं कहाँ। नया रिकॉर्ड ,एक दिन में 1637 मरीज और 12 की मौत। कुल 31973 uttrakhand corona

लगता है उत्त्तराखण्ड में कोरोना की रोकथाम के सभी कोशिशें बेअसर होती नजर आ रही हैं। 13 सितम्बर की शाम तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित 1637 पाए गए। पुराने सभी आंकड़ों को धता बताते हुए यह संख्या चिंता में डालने वाली है। अभी तक 414 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो गयी। राज्य में 21 दिन में मरीजों की संख्या दोगुनी होती जा रही है। हालांकि, पहली बार एक दिन में 1009 मरीज रिकवर भी हुए।यह संतोष की बात रही।

प्रदेश सरकार की ओर से चिन्हित कोविड अस्पताल में बेड फुल बताए जा रहे हैं। निजी अस्पताल भी ओवर लोडेड हो रखे हैं। दो दिन पूर्व बाहर से आने वालों के लिए राज्य की सीमा पर बनाये गए चेक पोस्ट पर कोरोना जांच होने का ऐलान किया गया था। लेकिन शनिवार को गढ़वाल और कुमायूँ की चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच की कोई विशेष व्यवस्था नहीं कर पाया था।

Corona uttarakhand health bulletin

राज्य में अभी भी 11797 सैंपल की रिपोर्ट आई बाकी है। एक सर्वे के मुताबिक संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है। शुरू में प्रवासियों के आने से संक्रमण फैलने की काफी आशंका जताई गई थी। लेकिन अभी तक 122 प्रवासी ही कोरोना संक्रमित बताए गए हैं।

13 सितम्बर सर्वे रिपोर्ट

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *