शराब से लदा ट्रक लापता मामले में
आठ गिरफ्तार, 20 लाख की शराब बरामद

डीजीपी ने पुलिस टीम को दिए 20 हजार का पुरुस्कार

अविकल उत्त्तराखण्ड

अल्मोड़ा। शराब से भरे ट्रक के लापता होने के मामले में आठ मुजरिम गिरफ्तार कर लिए गए। अभियुक्तों के कब्जे से 390 पेटी शराब (कीमत लगभग 20 लाख रूपए) भी बरामद की गई है।

गौरतलब है कि टिहरी से 450 पेटी विदेशी शराब लेकर हल्द्वानी के लिए चले ट्रक के द्वाराहाट, अल्मोड़ा में लावारिस अवस्था में मिलने और उसमें ड्राइवर और 450 पेटी शराब मौजूद नहीं होने के सम्बन्ध में डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश में 8 दिसम्बर को थाना द्वाराहाट में मामला दर्ज किया गया था।  इस बाबत संयुक्त आबकारी आयुक्त बीएस चौहान ने डीजीपी से शिकायत की थी।

अल्मोड़ा एसओजी और स्थानीय पुलिस ने  घटना में संलिप्त 8 अभियुक्तों को गैरसैंण, चमोली के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया है।

  पुलिस महानिदेशक ने गुड वर्क के लिए आयुष अग्रवाल, प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा व  पुलिस टीम को 20 हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1. राजेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली।
2. हयात सिंह, निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली।
3. जयवीर सिंह, निवासी ग्राम मालसी, गैरसैंण, चमोली।
4. बलवन्त सिंह, निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली।
5. गोविन्द सिंह, निवासी ग्राम सुगड़, आदि बद्री, चमोली।
6. हरीश सिंह, निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली।
7. कमल सिंह, निवासी निवासी ग्राम खेती, गैरसैंण, चमोली।
8. अनिल पंवार, निवासी ग्राम दिवालीखाल।

फरार अभियुक्त-
1. विजय जोशी, निवासी शेर विजयपुर, चमोली (ट्रक चालक)।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *