दून की सड़कों पर उतर गयी इलेक्ट्रिक बस
मसूरी, ऋषिकेश हरिद्वार तक भी चलेंगी

शुरुआती बेड़े में 30 बसें होंगी शामिल

सीएम त्रिवेंद्र ने दिखायी हरी झंडी

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। देहरादून में यात्री अब  अब इलेक्ट्रिक बसों से भी अपनी मंजिल तक पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में देहरादून में इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई।

Electric bus

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून की जनता को बधाई देते हुए कहा कि पर्यावरण की दृष्टि से यह उत्तराखण्ड के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी देहरादून के अन्तर्गत इस वित्तीय वर्ष में 30 बसें चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Electric bus

बाद में धीरे-धीरे मसूरी, ऋषिकेश और हरिद्वार तक इन इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का भी प्रयास है कि वर्ष 2030 तक पूरे देश में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाय।

इस अवसर पर मेयर  सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री गणेश जोशी एवं सीईओ स्मार्ट सिटी देहरादून आशीष श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

Total Hits/users- 24,13,432

TOTAL PAGEVIEWS- 60,05,099

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *