Recruitment scam- स्पीकर ने भी देखा कर्मियों का गुस्सा और आंसुओं का सैलाब

ऋतु खंडूड़ी के फैसले के बाद 250 कर्मी अब नहीं दिखेंगे विधानसभा सचिवालय में . फैसले के बाद महिलाकर्मी फूट फूट कर रोयीं.

जिन परीक्षाओं हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क प्राप्त किया गया है, उन परीक्षाओं हेतु पुनः आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा। देखें कार्मिक विभाग का आदेश

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। विधानसभा भर्ती घोटाले पर स्पीकर ऋतु खंडूड़ी की प्रेस वार्ता से पहले और बाद में माहौल काफी तनावपूर्ण रहा। 2016 से विधानसभा में नौकरी लगे कर्मियों को जाँच समिति के संभावित3 फैसले का पूर्वानुमान हो गया था। uttarakhand assembly recruitment scam

नौकरी से हटाए जसने का अंदाजा सीएम धामी के उस बयान से भी पुख्ता हो गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि गड़बड़ी वाली नियुक्तियां निरस्त होनी चाहिए। सीएम धमी के इस बयान के बाद गुरुवार की देर रात एक्सपर्ट जांच कमेटी ने स्पीकर ऋतु खंडूड़ी को रिपोर्ट सौंपी ।

और शुक्रवार की दोपहर स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने जाँच समिति की सिफारिशों पर अमल करते हुए 2016 से 2022 तक की गयी 250 तदर्थ नियुक्तियों को रद्द कर दिया। चूंकि , शासन ने ही इन नियुक्तियों को हरी झंडी दी थी लिहाजा शासन के आदेश के बाद ही इन नियुक्तियों को रद्द करने के अलग अलग आदेश किये जायेंगे।

इस फैसले के बाद विधानसभा परिसर में कार्यरत कर्मी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए। और कई महिला कर्मी फूट फूट कर रोने लगीं। इन 250 तदर्थ कर्मियों में अधिकांश नेता, अधिकारी व अन्य ऊंची पहुंच वाले लोगों के नजदीकी रिश्तेदार व साथी हैं। यह 250 कर्मी सोमवार से विस सचिवालय में अपनी कुर्सी पर नजर नहीं आएंगे।

एक झटके में 250 नौकरियां जाने के बाद आक्रोशित कर्मचारियों ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी के घेराव की भी कोशिश की। नतीजतन, सुरक्षा कर्मियों ने बात बिगड़ती देख विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी को सुरक्षित निकाला।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी का निर्णय काबिले तारीफ है। भविष्य में होने वाली भर्तियां पारदर्शी और व्यवस्थित तरीके से हों, इसके लिए पूरा खाका तैयार किया जाएगा। भविष्य में सभी भर्तियां नियम और नियमावली के तहत ही होंगी- सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि के अन्तर्गत समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क लिये जाने के सम्बन्ध में नये निर्देश

प्रेषक,
ललित मोहन रयाल, अपर सचिव,
उत्तराखण्ड शासन ।
सेवा में
सचिव,
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग,
हरिद्वार।
कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-2
देहरादून: दिनांक 23 सितम्बर 2022
विषय: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की परिधि के अन्तर्गत समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क लिये जाने के सम्बन्ध में ।
महोदय
उपर्युक्त विषयक शासन की अधिसूचना संख्या 63365 दिनांक 14.09.2022 के माध्यम से उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (कृत्यों का परिसीमन) (संशोधन) विनियम, 2022 के परिशिष्ट “ख” के अन्तर्गत समूह ‘ग’ के पद सम्मिलित किये गये हैं। उत्तराखण्ड (उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के क्षेत्र के बाहर ) समूह ग के पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया नियमावली, 2003 के नियम 7 के अनुसार चयन के लिए अभ्यर्थियों से चयन समिति को ऐसी फीस देने की अपेक्षा की जायेगी जो सरकार द्वारा समय-समय पर अवधारित की जायेगी। फीस की वापसी के लिए कोई दावा स्वीकार नहीं किया जायेगा।
इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त निर्णय लिया गया है कि उपरोक्त अधिसूचना के परिशिष्ट “ख” में उल्लिखित जिन परीक्षाओं हेतु अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क प्राप्त किया गया है, उन परीक्षाओं हेतु पुनः आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त भविष्य में आयोजित होने वाली परीक्षाओं हेतु यथाप्रक्रिया निर्धारित शुल्क प्राप्त किया जायेगा।
3.
अतः उपरोक्तानुसार लिये गये निर्णय का अनुपालन सुनिश्चित करने का कष्ट करें।
Signed by Lalit Mohan
भवदीय,
Rayal
Date: 23-09-2022 17:22:27
(ललित मोहन रयाल )

Pls clik

Recruitment scam- विधानसभा में 2016 के बाद तदर्थ नियुक्ति रद्द,विस सचिव निलम्बित

Assembly recruitment scam- धामी ने स्पीकर के फैसले को सराहा, देखें स्पीकर का मूल बयान

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *