हरिद्वार महाकुम्भ घोटाला, SIT का गठन, देखें आदेश, हाईकोर्ट पहुंची आरोपी कंपनी

हरिद्वार. महाकुम्भ घोटाले की जांच के लिये SIT का गठन। सीएम ने दिए थे निर्देश। तीन फर्मों के खिलाफ हो चुका है मुकदमा दर्ज।

कुंभ में कोरोना जांच फर्जीवाड़े की आरोपी कंपनी ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने को हाईकोर्ट में दाखिल की अर्जी।

कुंभ में कोरोना जांच फर्जीवाड़े की आरोपी कंपनी ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने को हाईकोर्ट में दाखिल की अर्जी

नैनीताल। हरिद्वार कुंभ में कोरोना जांच फर्जीवाड़े की आरोपी कंपनी मैक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। कंपनी की ओर से दायर याचिका गुरुवार को हरिद्वार में दर्ज एफआईआर को निरस्त कर गिरफ्तारी पर रोक लगाने की अपील की है। इस मामले में सोमवार को सुनवाई होगी।
हरिद्वार कुंभ में कोरोना जांच में फर्जीवाड़ा के आरोप में गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. शम्भू कुमार झा की तहरीर पर हरिद्वार सिटी कोतवाली पुलिस ने मैक्स काॅरपोरेट सर्विस, नलवा लैबोरेटीज प्राइवेट लिमिटेट हिसार और डा. लालचंदानी लैब दिल्ली के खिलाफ रैपिड एंटिजन जांच में फर्जी एंटियां कर, सरकारी धन की धोखाधड़ी, आपदा व महामारी कोविड-19 के दौरान मानव जीवन को संकट में डालन व हानि पहंचाने के आरोप में धारा 269, 270, 420, 468, 471, 120बी, 188 भादवि, धारा 53 आपदा प्रबबंधन अधिनियम 2005 व धारा 3 महामारी अधिनियम 1985 में मुकदमा दर्ज किया था।

एसएसपी हरिद्वार के अनुसार- कोतवाली नगर हरिद्वार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 593 / 2021 धारा 269/ 471 / 120 (बी) / 188 भादवि व 53 आपदा प्रबन्धन अधिनियम व 03 महामारी अधि प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा सम्पादित की जा रही है। उक्त विवे शीघ्र विधिक निस्तारण किये जाने हेतु श्रीमती कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक निकट पर्यवेक्षण एवं श्री राकेश रावत, क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला के नेतृत्व में विवेचन जाने हेतु एस०आई०टी० का गठन किया जाता है। –

अतः उक्त गठित एस०आई०टी० को निर्देशित किया जाता है कि अभियोग साक्ष्य संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ कर विवेचना का गुण-दोष के आधार पर शीघ्र करना सुनिश्चित करें।

Pls clik

महाकुम्भ कोरोना जांच घोटाले में मैक्स कॉर्पोरेट व डॉ लाल लैब पर मुकदमा दर्ज

आईएएस- पीसीएस के ट्रांसफर, देखें सूची

…तो दिल्ली में कब बैठेंगे अनुभवी रेजिडेंट कमिश्नर, चरमराया सिस्टम

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *