साढ़े तीन करोड़ ठगी का मास्टरमाइंड गाजियाबाद से गिरफ्तार

अविकल उत्त्तराखण्ड


रुद्रपुर/देहरादून। रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस बीमा पालिसी के नाम पर हल्द्वानी निवासी व्यक्ति से साढ़े तीन करोड़ की ठगी के आरोपी को साइबर थाना पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक मोबाइल, डेबिट कार्ड और दिल्ली मेट्रो का कार्ड बरामद हुआ। आरोपी के तीन अन्य साथियों को जयपुर पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में कुछ दिन पूर्व ही गिरफ्तार किया है। उन्हें भी वारण्ट पर उत्तराखंड लाने की तैयारी चल रही है।


एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि साइबर ठगों ने रिलायंस प्रतिनिधि बनकर हल्द्वानी निवासी चंद्रप्रकाश जोशी को कॉल की। ठगों ने जोशी से कहा कि उनकी रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस बीमा पालिसी पूर्ण हो गई है। कॉल करने वालों ने बोनस का प्रलोभन देकर जोशी से विभिन्न खातों में विभिन्न शुल्क के नाम पर साढ़े तीन करोड़ रुपये जमा कराकर लिए। जोशी की शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए साइबर थाना कुमायूं रेंज के प्रभारी निरीक्षक ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की।


अभियुक्तों द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी, ई-वालेट तथा बैंक खातों के बारे में जानकारी की गयी तो पता चला कि धनराशि दिल्ली, एनसीआर, उ0प्र0, राजस्थान, मध्यप्रदेश आदि राज्यो के बैंक खातो में जमा करायी गयी है तथा मोबाइल नम्बर भी इन्ही राज्यो के निवासियों के नाम पर पंजीकृत मिले। बैंक, टेलीकॉम कम्पनियों से प्राप्त विवरण का गहनता से विश्लेषण एवं अन्य तकनीकी रुप से साक्ष्य एकत्रित कर पुलिस टीम को तत्काल दिल्ली, एनसीआर, उ0प्र0, राजस्थान, मध्य प्रदेश रवाना की गयी ।


घटना में संलिप्त अभियुक्त ललित गिरी निवासी बुलन्दशहर उ0प्र0 को आज को वशुंधरा, गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आये कि उनके सहयोगी देवेन्द्र त्यागी उर्फ आदित्य त्यागी उर्फ विशाल त्यागी एवं सोनू गिरी निवासीगण इन्दिरापुरम गाजियाबाद के साथ मिलकर पॉलिसी फ्रॉड का अपराध कारित करते थे। पीड़ित को विभिन्न नामो से कॉल करने का काम देवेन्द्र त्यागी एवं सोनू गिरी करते थे। अभियुक्त ने देशभर में कई अन्य लोगों भी धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया है, जिसके सम्बन्ध में अन्य राज्यो की पुलिस से भी सम्पर्क किया जा रहा है।

अभियोग में संलिप्त अन्य अभियुक्तो के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि घटना मे संलिप्त 3 अन्य अभियुक्त देवेन्द्र त्यागी, सोनू गिरी एवं अशोक कुमार को जयपुर (राजस्थान) के शास्त्री नगर थाना पुलिस द्वारा साइबर धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार किया गया है, जिन्हे शीघ्र ही वारण्ट पर उत्तराखंड लाया जायेगा ।


अपराध का तरीका


अभियुक्तगण स्वयं को बीमा कम्पनी का प्रतिनिधि बताकर आम जनता को फोन कर बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण, बीमा पॉलिसी में बोनस होने, बीमा पॉलिसी की परिपक्वता पर प्राप्त धनराशि को अन्य पॉलिसी/व्यापार आदि में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर विभिन्न शुल्क, रजिस्ट्रेशन फीस आदि के नाम पर धनराशि विभिन्न बैंक खातो में जमा कराकर धोखाधड़ी करते है । इस कार्य हेतु फर्जी नाम पतो, आईडी पर सिम एवं बैंक खाते खोलते है तथा फर्जी मेल आईडी आदि बनाते है।

गिरफ्तार अभियुक्त
ललित गिरी पुत्र देवेन्द्र गिरी मूल निवासी ग्राम व पोस्ट रंगपुर तहसील शिकारपुर थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर, यूपी

बरामदगी
1- मोबाइल फोन- 01
2- डेबिट कार्ड- 04 अदद
3- दिल्ली मैट्रो कार्ड- 01 अदद

पुलिस टीम
निरीक्षक श्री ललित मोहन जोशी
उ0नि0 दिनेश पन्त
का0 मोहम्मद उस्मान

Pls clik- पूर्व सीएम हरीश रावत बनाम कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य विवाद

हरदा बोले-उज्याडू बकरियां.. मंत्री रेखा कहिन- दाज्यू ठैरे “#मूनठेपी/#मारखूली #बल्द”

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *