एसटीएफ ने साइबर ठगी में घाना के नागरिक को दिल्ली से किया गिरफ्तार

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने वर्ष का दूसरा विदेशी नागरिक किया गया गिरफ्तार

अविकल उत्तराखण्ड


देहरादून। उत्तराखण्ड की साइबर क्राइम पुलिस ने 15 लाख की धोखाधड़ी में एक घाना के नागरिक को मोहन गार्डन दिल्ली से गिरफ्तार किया।

कोतवाली ऋषिकेश में दर्ज ( मु0अ0सं0 640/2022 धारा 420, 120बी भादवि)मुकदमे के सिलसिले में एसटीएफ उत्तराखण्ड की टीम ने 24 जनवरी को अभियुक्त EBUKA OBI S/O PASCAL OBI R/O P BLOCK MOHAN GARDEN, NEW DELHI मूल निवासी घाना, वैस्ट अफ्रिका को 10 मोबाईल हैण्डसैट, 3 सिम कार्ड, 3 डैबिट कार्ड, 2 नोट बुक के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अपराध का तरीकाः-


गिरफ्तार किये गये अभियुक्त द्वारा विभिन्न मोबाइल नम्बरों से कॉल कर गिफ्ट भेजने का प्रलोभन देकर अथवा स्वंय को कस्टम का अधिकारी बताकर टैक्स जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी से विभिन्न खातों में पैसा मंगवाया जाता है ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- EBUKA OBI S/O PASCAL OBI R/O P BLOCK MOHAN GARDEN, NEW DELHI मूल निवासी GHANA, WEST AFRICA

बरामदगी-
1- 10 मोबाईल हैण्डसैट
2- 3 सिम कार्ड
3- 3 डैबिट कार्डॉ
4- 2 नोट बुक

पुलिस टीम-
1- उ0नि0 हिम्मत सिंह
2- उ0नि0 आशीष गुसांई
3- उ0नि0 राजेश ध्यानी
4- कानि0 शादाब अली
5- कानि0 नितिन रमोला

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *