अपर मुख्य सचिव ने लोक सेवा आयोग को लिखा पत्र
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने लोक सेवा आयोग से प्रवक्ता चयन परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर से आगे 30 दिसंबर 2020 तक बढ़ाने का अनुरोध किया है।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सोमवार को आयोग के सचिव को इस बाबत पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है है कि कोविड-19 के कारण उत्पन विषम परिस्थितियों को देखते हुए प्रवक्ता चयन परीक्षा के लिए निर्धारित आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 दिसंबर 2020 की जाए।
पत्र के साथ पूर्व दायित्वधारी रविन्द्र जुगरान के इस बाबत लिखे गए पत्र को भी नत्थी किया गया है।