दून इंटरनेशनल स्कूल में प्रथम श्वास व स्पार्क मिंडा फाउंडेशन के अलावा पृथ्वीनाथ महादेव जी मन्दिर सेवादल ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। तीन दिवसीय दिव्यांग सेवा एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में कई मरीजों का इलाज किया गया। दून इंटरनेशनल स्कूल में 14 से 16 मई तक आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 250 से अधिक दिव्यांग के कृत्रिम अंग लगाए गए। नगर के कई चिकित्सकों ने निशुल्क 600 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में पहुंचे कई दिव्यांगों को उपकरण भी वितरित किये गए।
स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश बर्तवाल ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में दिव्यांगों को बैशाखी, तिपहिया साइकल , व्हील चेयर दी गयी। प्रथम श्वास व स्पार्क मिंडा फाउंडेशन के अलावा पृथ्वीनाथ महादेव जी मन्दिर सेवादल ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में विशेष भूमिका निभाई। शिविर के आखिरी दिन स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस मौके पर विधायक खजान दास,पूर्व विधायक राजकुमार व दून इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने स्वास्थ्य जांच शिविर में मुख्य भूमिका निभाई।
Pls clik
सुबह ओ शाम सिर्फ चारधाम- चारधाम जाम… इंतजाम और मशीनरी हलकान
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245