डॉ सरोज नैथानी स्वास्थ्य विभाग की नयी निदेशक बनीं, आदेश जारी

नौ सितम्बर 2021 को भाजपा में शामिल हुए निर्दलीय प्रीतम पंवार की धनौल्टी सीट पांच महीने बाद रिक्त घोषित। 12 जनवरी को दिया था विधायकी से इस्तीफा

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। डा० सरोज नैथानी, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की नयी निदेशक बनाई गई है। सचिव डॉ पंकज पांडेय ने अपर निदेशक डॉ सरोज नैथानी की पदोन्नति के आदेश जारी किये।

उत्तराखण्ड शासन
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा अनुभाग-1 संख्या / XXVIII-1/01 (92)2006टी०सी०
देहरादून: दिनांक: 18 जनवरी, 2022
अधिसूचना पदोन्नति
एतद्द्द्वारा उत्तराखण्ड पी०एम०एच०एस० सवर्ग के अन्तर्गत अपर निदेशक के पद पर कार्यरत डा० सरोज नैथानी, अपर निदेशक को नियमित चयनोपरान्त कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड के पद पर वेतन मैट्रिक्स ₹144200-218200 लेवल-15 में पदोन्नति प्रदान करते हुए, वर्तमान तैनाती स्थान पर ही तैनात किये जाने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते है।
(डा० पंकज कुमार पाण्डेय)
सचिव।
डॉ सरोज नैथानी
विधान सभा सचिवालय
उत्तराखण्ड
(पटल अनुभाग) alwm 836 Atom0/125/4/2007 देहरादू दिनांक 13 जनवरी, 2022
अधिसूचना/प्रकीर्ण
चूंकि जनहिरी, 14-विधान सभा क्षेत्र से श्री प्रीतम सिंह पंवार, उत्तराखण्डदान सभा के सदस्य
और चूंकि उक्त श्री प्रीतम सिंह पंवार ने दिनांक 12 जनवरी, 2022 को विधान सभा की सदस्यता से
त्यान-पत्र दे दिया है;
और चूंकि अध्यक्ष उत्तराखण्ड विधान सभा ने श्री प्रीतम सिंह पंवार द्वारा दिए गए त्याग-पत्र को दिनांक 13 जनवरी, 2022 अपराहन से स्वीकार कर लिया है।
अतः एतद्वारा सर्वसाधारण की सूचना यह अधिसूचित किया जाता है कि 14-धनोल्टी विधानसभा क्षेत्र से श्री प्रीतम सिंह पंवार का स्थान उत्तराखण्ड विधानसभा में दिनांक 12 जनवरी, 2022 के अपराहन से रिक्त हो गया है।
आज्ञा से,
30/
(मुकेश सिंघल) सचिव (प्रभारी)।

Pls clik

कोरोना से चार की मौत, तीन हजार से अधिक पॉजिटिव

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *