अब कोरोनेशन अस्पताल में भी मरीजों को मिलेगी ICU की सुविधा

पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर कोटद्वार में निकाली रैली। रुड़की इलाके में नकली दवाई बनाने का कच्चा माल पकड़ा, एक गिरफ्तार

स्वास्थ्य मंत्री ने किया आईसीयू यूनिट का शुभारम्भ

कहा, मरीजों को नहीं भटकना पड़ेगा दूसरे अस्पतालो में

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। अब मरीजों को कोरोनेशन अस्पताल में भी ICU की सुविधा मिलेगी। गुरुवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने कोरोनेशन जिला अस्पताल देहरादून में 10 बेड के आईसीयू यूनिट का विधिवत शुभारम्भ किया। इससे पूर्व गंभीर रोगियों को आईसीयू के लिये दून अस्पताल एवं अन्य चिकित्सालयों पर निर्भर रहना पड़ता था। जिला अस्पताल में आईसीयू की सुविधा उपलब्ध होने से अब यहां आने वाले मरीजों को भारी राहत मिलेगी। आईसीयू यूनिट के संचालन के लिये फिलहाल दून मेडिकल कॉलेज से 10 स्टॉफ नर्सों को तैनात किया गया है। विभागीय मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही जिला अस्पताल में वार्ड ब्वाय के साथ ही स्टॉफ नर्स की स्थाई व्यवस्था की जायेगी।

विभागीय मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही जिला अस्पताल में वार्ड ब्वाय के साथ ही स्टॉफ नर्स की स्थाई व्यवस्था की जायेगी, इसके लिये उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आवश्यकतानुसार पदों के सृजन का प्रस्ताव शासन को भेजने के निर्देश दिये। आईसीयू यूनिट के शुभारम्भ के उपरांत विभागीय मंत्री ने अस्पताल में तैनात चिकित्सकों एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक भी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहत्तर से बेहत्तर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया की जाय तथा सभी प्रकार की निःशुल्क पैथौलॉजी जांच के साथ ही दवाइयां भी अस्पताल से ही उपलब्ध कराई जाय।

उन्होंने इस बात पर नाराजगी भी जताई कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्तर से अभी तक वार्ड ब्वॉय एवं अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव शासन को नहीं भेजा। विभागीय मंत्री ने कहा कि जिला एवं संयुक्त चिकित्सालयों को आईपीएचएस मानकों के अनुरूप सुविधाएं जुटाई जाय ताकि भविष्य में अस्पतालों को एनएबीएच मान्यता मिल सके।

इस मौके पर महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ0 शैलजा भट्ट, सीएमओ देहरादून डॉ0 मनोज उप्रेती, सीएमएस कोरोनेशन जिला अस्पताल डॉ0 शिखा जांगपांगी, डॉ0 एन0एस0 बिष्ट, डॉ0 डी0पी0 जोशी, डॉ0 विजय पंवार, डॉ0 मनु जैन, डॉ0 आलोक सहित अन्य चिकित्सक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर कोटद्वार में निकाली रैली

कोटद्वार। पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन की विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की पौड़ी जनपद इकाई की रैली रा इ का कोटद्वार से तहसील परिसर तक निकाली गई, रैली से पूर्व अपने सम्बोधन में सचिव अनूप जदली ने कहा कि अगर विधायकों व सांसदों को एक दिन के कार्यकाल पर पेंशन मिल सकती है तो सरकारी कर्मचारी तो तीस से पैंतीस वर्ष तक अपनी सेवाएं देते है तो फिर सरकार पेंशन बंद क्यों कर रही है, मुख्य संयोजक डॉ महावीर बिष्ट ने बताया कि नई पेंशन योजना में जो कर्मचारी सेवानिवृत हो रहे है उनकी पेंशन एक हजार से डेढ़ हजार के करीब बन रही है इतनी कम पेंशन में सेवानिवृति के बाद उनके घर का गुजारा कैसे होगा।


रा इ का कोटद्वार से झंडा चौक होते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए रैली निकाली व उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को पुरानी पेंशन बहाली हेतु ज्ञापन सौपा रैली में अनूप जदली, डॉ महावीर बिष्ट, कैलाश थपलियाल, सुजीत रावत, मनमोहन चौहान, अनिल कोटनाला,अनिल भट्ट, कुलदीप रावत, मुकेश रावत, सुधीर रावत, मनोज रावत, आशीष खर्कवाल, अजय बिष्ट, वरदान बुड़ाकोटी, के के राज, सरिता रौतेला, राज़ी नेगी, ज्ञान सिंह, सचिन बौंठियाल, भास्कर नेगी, सुभाष बिष्ट, राजेश कुकरेती, कुलदीप मनियारी आदि मौजूद थे।

रुड़की क्षेत्र से भारी मात्रा में पकड़ा गया नकली दवाइयां का कच्चा सामान एक गिरफ्तार


🔸 नकली दवाइयों के कारोबार पर एसटीएफ देहरादून की एक और बड़ी कार्रवाई
🔸 एसटीएफ देहरादून द्वारा रुड़की क्षेत्र हरिद्वार से भारी मात्रा में पकड़ा गया नकली दवाइयां का कच्चा सामान


🔸 5 गोदामों में छापा मारकर बरामद किया गया कच्चा माल


एसटीएफ प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि ग्राम सलेमपुर थाना गंग नहर रुड़की क्षेत्र हरिद्वार में 5 दुकानों में छिपाकर रखे गए नकली दवाइयां बनाने के कच्चे माल व तैयार एक्सपायरी दवाइयों को छापा मारकर भारी मात्रा में बरामद किया गया । एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया जिसमें संलिप्त अन्य व्यक्तियों की तलाश में छापामारी जारी है।माल में करीब पांच लाख से ज्यादा टैबलेट्स बरामद की गई।

50 कट्टे खुली टेबलेट्स
80 कट्टे कच्चा माल
10 ड्रम कच्चा माल

2 काटते5 sterile water
2 कट्टे खाली कैप्सूल

Pls clik

संकट में हार्ट पेशेंट को कैसे दे सीपीआर

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *