रोजगार- आयुष हेल्थ व वेलनेस केंद्रों में जल्द भर्ती होंगे योग अनुदेशक

आयुर्वेद निदेशक ने 15 दिन के अंदर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने को कहा

नियुक्ति तीन माह के लिए नितांत अस्थाई तौर पर होगी

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। उत्तराखण्ड केवल 213 आयुष हेल्थ एवं वेलनेस केन्द्रों में जल्द ही योग अनुदेशकों की तैनाती की जाएगी। ये नियुक्ति नितांत अस्थाई व तीन माह के लिए की जाएगी। इस बाबत आयुर्वेदिक व यूनानी सेवाओं के निदेशक डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी ने जिले के आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारियों को भेजे पत्र में वाक इन इंटरव्यू के जरिये 15 दिन के अंदर योग अनुदेशकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने को कहा है।

( देखें नियुक्ति प्रक्रिया की शर्ते)

योग अनुदेशकों की तैनाती किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपरोक्त विषयक शासन के पत्र संख्या 2696 / XL 1 / 2023-41/2021 दिनांक 04 जनवरी, 2023 के द्वारा राज्य में स्थापित आयुष हैल्थ एवं वेलनेस केन्द्रों में 01 पुरुष तथा 01 महिला योग अनुदेशक को दैनिक पारिश्रमिक ( रू0 250/- प्रतिघण्टा पुरुष अनुदेशक हेतु अधिकतम रू० 8.000/- प्रतिमाह तथा महिला अनुदेशक हेतु अधिकतम रू0 5,000/- प्रतिमाह) के आधार पर पूर्णतः अस्थाई रूप से तैनात किये जाने हेतु अनुमति प्रदान की गयी है।
साथ ही अवगत कराना है कि वर्तमान में आयुष मिशन के अन्तर्गत आगामी 03 माह के लिए वर्ष 2021-22 में स्वीकृत 213 आयुष हैल्थ एवं वैलनेस केन्द्रों में योग अनुदेशकों की तैनाती हेतु बजट उपलब्ध है।
उक्त के कम में आपको निर्देशित किया जाता है कि नितान्त अस्थाई रूप से योग अनुदेशकों की तैनाती सम्बन्धी चयन प्रक्रिया हेतु विज्ञप्ति का प्रारूप, वॉक इन इण्टरव्यू करने वाली समिति का प्रारूप, आवेदन पत्र का प्रारूप चयन हेतु मूल्यांकन प्रक्रिया, तथा प्रत्येक चयनित अभ्यर्थी से प्राप्त किये जाने वाले शपथ पत्र का प्रारूप संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है, जिसे आप भली भांति अध्ययन करते हुए जनपद स्तरीय चयन समिति गठित कर संलग्न प्रारूप के अनुसार विज्ञप्ति प्रसारित कर 15 दिवस के अन्तर्गत वर्ष 2021-22 में स्वीकृत 213 आयुष हैल्थ एवं वैलनेस केन्द्रों में योग अनुदेशकों की तैनाती नियमानुसार किया जाना सुनिश्चित करें। शेष 60 आयुष हैल्थ एवं वैलनेस केन्द्रों (वर्ष 2020-21 में स्वीकृत) में योग अनुदेशकों की तैनाती हेतु निर्देश बजट उपलब्ध होने पर पृथक से प्रेषित किये जायेंगे।

Yoga instructors will soon be recruited in Ayush health and wellness centers

वॉक इन इन्टरव्यू हेतु चयन / मूल्यांकन प्रक्रिया चयन प्रक्रिया जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा संपन्न करायी जाएगी व विज्ञप्ति जनपद स्तरीय समस्त आयुष हैल्थ एवं वैलनेस केन्द्रों, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड, विभागीय वेबसाईट व जनपद की एन0आई0सी0 वेबसाईट पर प्रदर्शित की जायेगी। 1.
योग अनुदेशकों का चयन वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से जनपद स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा
चयनित योग अनुदेशकों की नियुक्ति पूण अस्थाई होगी।
4.
योग अनुदेशकों के कार्यो के दैनिक मूल्यांकन के आधार पर दैनिक पारिश्रमिक का निर्धारण रू0 250 / – प्रति योग सत्र ( प्रतिदिवस एक घण्टे का योगसत्र) के आधार पर किया जायेगा, जिसका भुगतान मासिक रूप से किया जायेगा, जोकि अधिकतम रूपये 8000 / – ( पुरूष अनुदेशक हेतु) अधिकतम रूपये 5000/- (महिला अनुदेशक हेतु) रहेगा
योग अनुदेशक के रूप में कार्य करने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी की योग्यता का मूल्यांकन अभ्यर्थी के निवास स्थान, शैक्षिक योग्यता, व्यवसायिक योग्यता, अनुभव, शारीरिक दक्षता, योग कौशल, व्यवहार कुशलता व आई०टी० के सामान्य ज्ञान के आधार पर किया जायेगा ।
6.
चयनित योग अनुदेशक से एक केवल एच डब्लू. सी में ही कार्य लिया जा
सकेगा। कार्य करने हेतु सर्वप्रथम स्थानीय अभ्यर्थी ( जिस स्थान में आयुष एच० डब्ल्यू0 सी० स्थापित हो) को प्राथमिकता दी जायेगी 7.
स्थानीय अभ्यर्थी उपलब्ध न होने पर निकटतम निवासित अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जायेगी।
9.
अभ्यर्थी के आवेदित आयुष एच0डब्ल्यू0सी0 से 05 कि0मी0 की दूरी तक में पूर्व से ही निवासित होने की स्थिति में अभ्यर्थी को अन्य बिन्दुओं पर मूल्यांकन के अतिरिक्त 10 अंक अधिक प्रदान किये जायेंगे एवं अभ्यर्थी के आवेदित आयुष एच0डब्ल्यू0सी0 से 05 कि०मी० से अधिक व 25 कि०मी० तक की परिधि में पूर्व से ही निवासित होने की स्थिति में अभ्यर्थी को अन्य बिन्दुओं पर मूल्यांकन के अतिरिक्त केवल 06 अधिक अंक प्रदान किये जायेंगे ।
अभ्यर्थी के निवास स्थान की पुष्टि आधार कार्ड, वोटर आई०डी०, स्थायी अथवा मूल निवास प्रमाण पत्र के आधार पर की जायेगी ।
शैक्षिक योग्यता, व्यवसायिक योग्यता की पुष्टि मूल अभिलेखों के माध्यम से की जायेगी। व्यवसायिक योग्यता के अन्तर्गत योग में सर्टिफिकेट धारक को 01 अंक, 12.
डिप्लोमा धारक को 02 अंक, स्नातक उपाधि धारक को 03 अंक, केवल योग में स्नातकोत्तर उपाधि धारक को 03 अंक व योग में स्नातक के साथ स्नातकोत्तर उपाधि धारक को 04 अंक प्रदान किये जायेंगे ।
केवल मान्यता प्राप्त संस्थानों व पंजीकृत चिकित्सालयों के द्वारा जारी किये गये अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे।
अनुभवी अभ्यर्थी को प्रत्येक वर्ष के अनुभव पर 01 अंक व कुल अनुभव हेतु अधिकतम 05 अंक प्रदान किये जायेंगे ।
योग सम्बन्धी व्यवसायिक योग्यता प्राप्त किये जाने के उपरांत का ही अनुभव मान्य होगा ।
योग कौशल के मूल्यांकन हेतु अभ्यर्थी से 06 आसन / प्राणायाम कराये जायेंगे व प्रत्येक आसन / प्राणायाम हेतु 1 / 2 अंक प्रदान किया जायेगा
आई०टी० सम्बन्धी ज्ञान का मूल्यांकन टंकण, इन्टरनेट, एम०एस० ऑफिस सम्बन्धी सामान्य ज्ञान के आधार पर किया जायेगा व प्रत्येक हेतु 01 अंक प्रदान किया जायेगा। (केवल पुरुष अनुदेशक के पद हेतु)
मूल्यांकन पश्चात समान अंक प्राप्त होने पर आयु में ज्येष्ठ अभ्यर्थी को प्राथमिकता दी जायेगी
चयनित योग अनुदेशक से कार्य लिए जाने से पूर्व निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र लिया जाना अनिवार्य होगा।
किसी अनुदेशक के कार्य छोड़ने / कार्य से हटाये जाने की अवस्था जनपदीय समिति द्वारा पूर्व में कराये गए इंटरव्यू के आधार पर अथवा पुनः वाक-इन इंटरव्यू के माध्यम से अन्य अनुदेशक का चयन कर कार्य लिया जा सकेगा।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *