देहरादून जिला जज प्रशांत जोशी सस्पेंड, रुद्रप्रयाग किया सम्बद्ध, देखें आदेश

कई धाराओं के आरोपी की ऑडी कार इस्तेमाल करने का आरोप

अविकल उत्त्तराखण्ड

नैनीताल।

देहरादून के जिलाध्यक्ष प्रशांत जोशी को निलंबित कर दिया गया है उन्हें रुद्रप्रयाग जिला जजी ऑफिस से अटैच किया गया है। हाईकोर्ट के रजिस्टार जनरल हीरा सिंह बोनाल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रशांत जोशी अपनी कार होने के बावजूद एक आरोपी की ऑडी कार से 21 व 22 दिसंबर को देहरादून मसूरी कैंप कोर्ट में पहुंचे ।उनकी कार वहां खड़ी थी । अपने आदेश में उन्होंने यह भी कहा है कि जब जिला जज के पास अपनी कार थी तो वह एक आरोपी के के सुईन की निजी कार से क्यों गए।

Highcourt nainitaal

जिला जज प्रशांत जोशी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एक व्यक्ति कृष्ण सुईन जिस पर राजपुर थाने में धारा 420, 467 468 471 व 120 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज है । इस संबंध में एक क्रिमिनल रिट याचिका भी नैनीताल हाई कोर्ट में विचाराधीन है

Highcourt nainitaal

रजिस्टार जनरल ने अपने फैसले में ऑडी कार का नंबर भी उल्लिखित किया है जिसमें वह देहरादून मसूरी कैम्प कोर्ट में गए थे। यह भी कहा है कि वो बिना हाईकोर्ट के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

Highcourt nainitaal
Uttarakhand news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *