वंशिका व अदिति का एडोबी में चयन, एक-एक लाख का स्टाइपेंड मिलेगा

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के दो छात्राओं को एक एक लाख रूपये प्रतिमाह की स्टाइपेंड पर इंटर्नशिप के लिए चुना गया है। मशहूर कम्पनी एडोबी ने इन विद्यार्थियों का चयन किया है।


एक लाख रूपये प्रतिमाह की स्टाइपेंड के  साथ इंटर्नशिप के लिए चुने जाने वाली इन छात्राओं में वंशिका कुच्छल और अदिति मित्तल शामिल हैं। वंशिका बीटेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग की पांचवे सेमेस्टर की छात्रा है और अदिति इसी कोर्स के तीसरे सेमेस्टर की छात्रा है।

अदिति मित्तल

इनके साथ ही एडोबी ने बीटेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग के पांचवे सेमेस्टर के छह छात्र-छात्राओं का 40 हजार रूपये प्रतिमाह की स्कॉलरशिप पर इंटर्नशिप के लिए चयन किया है। इनमें मयंक ममगांई, तान्या चेतना वैश्य, प्रखर नैथानी, शिवी अग्रवाल, निष्ठा और अतुल्य बिष्ट शामिल हैं।

वंशिका कुच्छल

Total Hits/users- 20,13,432

TOTAL PAGEVIEWS- 53,05,099

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *