
शासन ने 2018 बैच के 6 युवा आईएएस को जिला प्रशासन की अहम कुर्सियों पर तैनाती दे दी है। अभी तक सभी बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे थे।

इस आशय के आदेश जारी कर दिए। इसके अलावा शासन में अधिकारियों के लिंक अफसर की सूची भी सार्वजनिक की गई। अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को नियोजन का जिम्मा भी दिया गया है।

नए मुख्य सचिव ओमप्रकाश के कुर्सी संभालते ही शासन में अधिकारियों की जिम्मेदारी में लगातार बदलाव किया जा रहा है।

बहुचर्चित एन एच घोटाले से क्लीन चिट पाए चंद्रेश को भी अहम जिम्मेदारी दी दी गयी है। नए मुख्य सचिव अपनी टीम में कितने चर्चित व ईमानदार अधिकारियों को जगह देते हैं इस पर भी लोगोँ की विशेष निगाह है।