देहरादून। आईएफएस रंजना काला उत्त्तराखण्ड वन विभाग की नयी मुखिया होंगी।
प्रमुख वन संरक्षक रंजना काला को नियमित चयनोपरान्त प्रमुख वन संरक्षक (hoff ) में प्रोन्नत करते हुए प्रमख वन संरक्षक(हेड आफ फारेस्ट ) देहरादून के पद पर तैनात किया है। वह 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे जयराज की जगह लेंगे।

प्रमुख सचिव आनंद वर्द्धन की ओर से यह आदेश जारी किए गए है। काला, भारतीय वन सेवा की 1985 बैच की उत्तराखंड संवर्ग की अधिकारी हैं। वह उत्तराखंड में वन महकमे में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुकी हैं।