ब्रेकिंग-शिकारी जॉय हुकिल की गोली से नरेन्द्रनगर का आदमखोर गुलदार ढेर


अविकल उत्त्तराखण्ड


नरेन्द्रनगर।
नरेन्द्रनगर, टिहरी इलाके में तीन दिन के अंदर  दो मासूमों को मारने वाले आदमखोर गुलदार को जॉय हुकिल ने मंगलवार की रात मार गिराया। यह गुलदार मंगलवार की शाम कमसोली गांव से सात साल के रौनक को घर से उठा ले गया था।

Uttarakhand leapord

इससे पूर्व रविवार की रात्रि ग्रामसभा सलडोगी सात साल की स्मृति को भी आंगन से उठा कर ले गया था।
इस आदमखोर के मारे जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। शिकारी जॉय हुकिल ने इलाके के जंगल में इस गुलदार को ढेर कर दिया। नर गुलदार का एक दांत टूटे होने की वजह से वह बच्चों को निशाना बना रहा था।

Total Hits/users- 24,13,432

TOTAL PAGEVIEWS- 60,05,099

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *