अविकल उत्त्तराखण्ड
नरेन्द्रनगर।
नरेन्द्रनगर, टिहरी इलाके में तीन दिन के अंदर दो मासूमों को मारने वाले आदमखोर गुलदार को जॉय हुकिल ने मंगलवार की रात मार गिराया। यह गुलदार मंगलवार की शाम कमसोली गांव से सात साल के रौनक को घर से उठा ले गया था।

इससे पूर्व रविवार की रात्रि ग्रामसभा सलडोगी सात साल की स्मृति को भी आंगन से उठा कर ले गया था।
इस आदमखोर के मारे जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। शिकारी जॉय हुकिल ने इलाके के जंगल में इस गुलदार को ढेर कर दिया। नर गुलदार का एक दांत टूटे होने की वजह से वह बच्चों को निशाना बना रहा था।