अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। बेशक मंत्री हरक सिंह को कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष व पूरी टीम को हटा दिया गया हो। लेकिन आयुष विभाग में हरक सिंह की ही चल रही है।

आयुर्वेदविवि हर्रावाला में हरक सिंह ने कोटद्वार की रश्मि सिंह व वकील अरुण भट्ट को सदस्य बना दिया। उत्त्तराखण्ड आयुर्वेद विवि, हर्रावाला की कार्यपरिषद में विभिन्न सेक्टर के 5 लोगों को नामित किया गया है।

यह आदेश अपर सचिव राजेन्द्र सिंह ने मंगलवार को किये। कार्यपरिषद में कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्णदेव आयुर्वेद विवि के कुलपति बलवंत कुमार धीमान, डॉ हरिमोहन चंदोला, आर के जैन, कोटद्वार की रश्मि सिंह व अधिवक्ता अरुण भट्ट को शामिल किया। रश्मि सिंह कोटद्वार नगर पालिका की अध्यक्ष रह चुकी है। और मंत्री हरक सिंह की करीबी बतायी जाती है।
यह जानकारी आयुष मंत्री हरक सिंह रावत के पीआरओ नरेन सेमवाल ने दी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245