अविकल उत्त्तराखण्ड
नई दिल्ली। लगभग दो साल पुराने जमीन विवाद के मामले में पूर्व दर्जाधारी व भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी सुप्रीम कोर्ट से भारी राहत मिली है।
राज्य सरकार बनाम हेमंत द्विवेदी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत द्विवेदी को बड़ी राहत देते हुए उन पर चलाए गए आपराधिक मामले को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने जमीन से जुड़े मामले में भीमताल थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर को भी समाप्त कर दिया है।
कोर्ट ने जमीन की नाप को लेकर एसडीएम की रिपोर्ट रिकॉर्ड में ले ली है। कोर्ट ने कहा है कि रिपोर्ट में अगर कुछ आपत्ति जनक पाया जाता है तो कानूनी तौर कार्रवाई की जाएगी।
कोर्ट ने मामले में यथास्थिति बनाए रखने का आदेश देते हुए संपत्ति का मालिकाना हक उसी के नाम पर बनाए रखने का आदेश दिया है जिसकी वह भूमि है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245