मंत्री महाराज ने 275 लोगों को कोरोना योद्धा रत्न सम्मान से नवाजा

देश के अन्दर सबसे अधिक वैक्सीन बनाने की क्षमताः सतपाल महाराज

ढोल दमाऊ वादकों, बकरी पालकों सहित अनेक लोगों को जलागम के माध्यम से 20 से 30 हजार तक की धनराशि के चैक भी वितरित किये गये

अविकल उत्त्तराखण्ड

एकेश्वर/चौबट्टाखाल। कोरोना योद्धा रत्न सम्मान समारोह में शामिल होकर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है।कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर की लैब से निकलकर पूरे विश्व में फैला। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश में दो-दो वैक्सीन एक साथ उपलब्ध हैं।

Corona samman

यह बात पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को एकेश्वर खण्ड विकास कार्यालय परिसर में आयोजित कोविड-19 योद्धा रत्न सम्मान समारोह में कही।

कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अमृता रावत ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र के लोगों ने मदद के लिए बढ़ चढ़कर कार्य किया है।  अब वैक्सीन आ गई है हमें बिल्कुल भी डरने की आवश्यकता नहीं है।

Corona samman

लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद में अग्रिम पंक्ति में शामिल आंगनवाडी कार्यकर्ती, आशा वर्कर्स, डाक्टर, फार्मेसिस्ट, एएनएम, शिक्षकों, ग्राम पंचायत अधिकारी, बैंक कर्मी, पोस्ट ऑफिस कर्मी, राजस्व, जलागम, पीआरडी एवं होमगार्ड सहित करीब 275 कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।

सतपाल महाराज ने अनेक कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति-पत्र एवं शाल देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक एकेश्वर ब्लाक प्रमुख  नीरज पांथरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यराज सिंह नेगी, पूर्व प्रमुख नरेंद्र दंडरियाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट, मंडल महामंत्री गौरव धस्माना, गणेश रावत, सुमन खंतवाल, महिपाल सिंह, जयकृत बिष्ट, राजेश मुंडेपी, डॉ मनमोहन घिड़ियाल, तेजपाल पंवार, कुलदीप किशोर जोशी, कैप्टन गंगा सिंह, राकेश नैथानी, जोगेश्वर घनशाला, सुनील रावत, चंपा असवाल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Corona samman

इस दौरान   ढोल दमाऊ वादकों, बकरी पालकों सहित अनेक लोगों को जलागम के माध्यम से 20 से 30 हजार तक की धनराशि के चैक भी वितरित किये गये। कोरोना वारियर सम्मान समारोह के दौरान उप जिलाधिकारी संदीप कुमार, तहसीलदार सुधा डोभाल, डीपीडी जलागम आरसी तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, सीएमओ डॉ मनोज शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी बद्रीश चंद, खंड विकास अधिकारी सुमन लता सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *