ब्रेकिंग- पीएम मोदी से मिले सीएम तीरथ, आभार जताया व कोविड तैयारी की दी जानकारी

प्रधानमंत्री को कंडाली की जैकेट भेंट की

दो दिनी दिल्ली दौरे में सीएम तीरथ सिंह रावत कई केंद्रीय मंत्रियों, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी, चीफ आफ द डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ब भाष्कर खुल्बे से मुलाकात की। पूरी खबर के लिए नीचे दिये गए लिंक पर करिये क्लिक। मिलेगी पूरी खबर।

अविकल उत्त्तराखण्ड

नई दिल्ली। सीएम तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को नई दिल्ली में नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कार्यों में केंद्र से मिली मदद पर आभार जताया मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को प्रदेश की 13 जिलों में कोविड के बाबत की गयी तैयारियों व वैक्सीनेशन की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड की तीसरी लहर से मिटने के लिए किए गए इंतजाम के मुद्दे पर भी पीएम मोदी ने विस्तार से जानकारी ली। मुलाकात सांय 5.30 बजे हुई। सीएम बनने के बाद तीरथ सिंह रावत पहली बार प्रधानमंत्री से मिले।

आधा घण्टे की मुलाकात में सीएम ने बद्रीनाथ व केदारनाथ प्रोजेक्ट में हो रहे कार्यों की जानकारी दी। स्थिति सामान्य होने पर सीएम ने प्रधानमंत्री को बद्री-केदार डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लोकार्पण के लिए उत्त्तराखण्ड आने का न्योता भी दिया।

सीएम तीरथ रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्त्तराखण्ड को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।  उन्होंने मुफ्त वैक्सीन व अनाज देने की घोषणा पर भी पीएम का आभार जताया।

सीएम ने कहा कि चारधाम आल वेदर रोड व ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति से भी अवगत कराया।

मानसून व आपदा में सड़कें बन्द होने की स्थिति में सीएम ने पीएम मोदी से ग्रामीण इलाकों में समय पर वैक्सीन पहुंचाने के लिए अतिरिक्त कोटे की मांग की।

इससे पूर्व, सीएम तीरथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी,रविशंकर प्रसाद व वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात कर राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को कंडाली की जैकेट भी भेंट की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से लड़ने हेतु राज्य को भारत सरकार की ओर से हर प्रकार की सहायता मिली है, इसके तहत प्रधानमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में डी0आर0डी0ओ0 के द्वारा निर्मित अस्पताल, जो क्रमशः ऋषिकेश एवं हल्द्वानी में बनाये गये हैं, जिससे समस्त जनमानस को अत्यधिक लाभ मिला है, इसके लिए भी उन्होंने प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच का नतीजा है कि श्री केदारनाथ धाम का भव्य रूप विकसित हो गया है एवं श्री बद्रीनाथ धाम के सम्बन्ध में भी रूपरेखा तैयार हो रही है। मुख्यमंत्री ने स्थिति सामान्य होने पर प्रधानमंत्री को बद्री-केदार डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लोकार्पण के लिए न्यौता दिया। मुख्यमंत्री ने राज्य को भारत सरकार द्वारा तीन डॉप्लर रडार की स्वीकृति देने के प्रति आभार व्यक्त करते हुए वैली हेतु 10 छोटे डाप्लर रडार उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से राज्य के कुमाऊँ क्षेत्र में ‘एम्स’ की स्थापना या ऋषिकेश ऐम्स की शाखा स्थापित करने  का भी अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड एक हिमालयी पर्वतीय राज्य हैं। इसको सम्पूर्ण रूप से ऑर्गेनिक प्रदेश के रूप में विकसित किये जाने हेतु भारत सरकार से विशेष अनुदान का अनुरोध है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड का पर्यावरण अत्यन्त संवेदनशील है, अतः सम्पूर्ण हिमालयी क्षेत्र में हिमनद का अध्ययन तथा जल सो्रतों को किस प्रकार सुरक्षित रखना है, इसके सम्बन्ध में सम्पूर्ण अध्ययन करने हेतु उत्तराखण्ड में ‘हिमनद एवं जल संसाधन शोध केन्द्र’ की स्थापना की जाए।

Pls clik- दिल्ली दौरे में कई मंत्रियों बड़ी हस्तियों से मिले सीएम तीरथ सिंह रावत

दिल्ली में सीएम तीरथ रावत की कईं मंत्रियों से राज्य के मुद्दों पर हुई चर्चा

पीएम मोदी बोले, मुफ्त वैक्सीन और 80 करोड़ को मिलेगा मुफ्त अनाज

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *