अविकल उत्त्तराखण्ड
नई दिल्ली।कोरोना के बढ़ते कुप्रभाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने पेंशन भोगियों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की मोहलत दी है। अब पेंशनभोगी 28 फरवरी तक जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि बैंकों में भीड़ जमा होने व कोरोना के खतरे को देखते हुए यह फैसला किया गया है । केंद्र के फैसले के बाद प्रदेश सरकार भी अपने पेंशनभोगियों के लिए अलग से आदेश जारी करेगी।
उन्होंने कहा कि 80 साल से अधिक उम्र के पेंशन भोगियों के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए अलग विंडो की व्यवस्था की गई है । यह व्यवस्था 1 अक्टूबर से लागू है। इससे पूर्व भी केंद्र सरकार ने कोरोनाकाल शुरू होते ही पेंशन भोगियों के जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की डेट आगे बढ़ाती रही है।