आईपीएस अभिनव प्रोन्नत, योगेंद्र रावत बने दून एसएसपी

देहरादून। पुलिस विभाग में तबादलों का क्रम जारी रखते हुए शासन ने आईजी गढ़वाल का प्रमोशन करते हुए देहरादून में योगेंद्र रावत के तौर पर नए एसएसपी की तैनाती की है। देहरादून के मौजूदा एसएसपी अरुण मोहन जोशी को डीआईजी पीएसी, सतर्कता व एटीसी की जिम्मेदारी दी है।

दून के नए एसएसपी, योगेंद्र सिंह रावत

इसके अलावा आईजी गढ़वाल के पद पर तैनात आईपीएस अभिनव कुमार को प्रभारी अपर पुलिस महानिदेशक , प्रशासन की जिम्मेदारी दी है। जबकि आईपीएस नीरू गर्ग को गढ़वाल रेंज का चार्ज दिया हैं। अभी तक योगेंद्र रावत टिहरी के एसएसपी हैं। उनके स्थान पर आईपीएस तृप्ति भट्ट को टिहरी पुलिस की कमान सौंपी गई है।

देहरादून के नए एसएसपी योगेंद्र रावत को राजधानी के अपराध , ट्रैफिक साइबर क्राइम समेत कई अन्य चुनौतियों से जूझना होगा।

Total Hits/users- 20,13,432

TOTAL PAGEVIEWS- 53,05,099

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *