18 मार्च 2016 को विधानसभा में की थी कांग्रेस सरकार से बगावत और 21 जनवरी 2022 की शाम हुए शामिल
रकाबगंज के वॉर रूम में हुए शामिल
लैंसडौन विधानसभा से बहु अनुकृति गुसाईं को कांग्रेस का टिकट मिलने की संभावना
अविकल उत्त्तराखण्ड
नई दिल्ली। छह साल पहले कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में गए हरक सिंह को अंततः कांग्रेस ने फिर अपना लिया। पूर्व मंत्री हरक सिंह शुक्रवार की शाम दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व के सामने पार्टी की सदस्यता ली। कांग्रेस में शामिल होने से पूर्व 3.15 पर हरक सिंह व अनुकृति रकाबगंज स्थित वॉर रूम में गए। यहीं, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव , हरीश रावत,गोदियाल,प्रीतम सिंह ने हरक सिंह का स्वागत किया।
पूर्व सीएम हरीश रावत की ना और फिर माफी आदि आदि के बाद भी बागी हरक को वापस कांग्रेस में लेकर दस जनपथ ने भाजपा को उसी की भाषा में जवाब देने की कोशिश की है। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने हरक की वापसी के लिए अंतिम समय तक जोर लगाया।
सोनिया व राहुल गांधी की हरी झंडी के बाद हरक सिंह को पार्टी में शामिल करने का अंतिम फैसला किया गया। हरक की वापसी में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव लंबे समय से जुटे हुए थे। लेकिन पूर्व सीएम व चुनाव प्रचार अभियान समिति के आल इन आल हरीश रावत ने 2016 के धोखे को उठाते हुए हरक की वापसी को एक सीमा तक रोके रखा।
गौरतलब है कि कांग्रेस में शामिल होने की खबरों के बीच भाजपा नेतृत्व ने 16 जनवरी के दिन हरक सिंह को पार्टी की सदस्यता व मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था। उस दिन से हरक दिल्ली में डेरा डालकर सोनिया-राहुल की हरी झंडी के इंतजार में थे।
इससे पूर्व,मंत्री यशपाल आर्य व उनके पुत्र संजीव आर्य भी कांग्रेस में वापसी कर चुके हैं। हरक सिंह रावत ने 18 मार्च 2016 को नौ कांग्रेसी विधायकों के साथ विधानसभा में हरीध रावत सरकार गिरा बड़ा राजनीतिक उलटफेर किया था।
हरक सिंह तिवारी, विजय बहुगुणा व हरीश रावत सरकार में मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा 2007 में भाजपा सरकार के समय नेता विपक्ष की भूमिका भी निभा चुके हैं।
हरक सिंह को मंत्री पद से बर्खास्त करने सम्बन्धी पत्र
Pls clik- अन्य खास खबर
महेश नेगी को दुत्कार और सुरेश राठौर को दुलार
त्रिवेंद्र का चुनाव लड़ने से इनकार, नड्डा को लिखा पत्र
हरक प्रकरण- गणेश ने बुलाया लेकिन हरीश ने अटकाया
हरक की कांग्रेस में वापसी पर हरीश पुराने स्टैंड पर कायम
डॉ सरोज नैथानी स्वास्थ्य विभाग की नयी निदेशक बनीं, आदेश जारी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245