आज स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती है। श्रीपेरंबदूर की चुनावी रैली से पहले राजीव गांधी उत्तराखण्ड में भी चुनावी रैली करने आये थे। उस समय के कुछ चित्र कांग्रेस नेता सुरेंद्र कुमार ने उपलब्ध कराए। चकराता की जनसभा में राजीव गांधी व सोनिया परम्परागत लिबास पहने जौनसार भावर के कलाकारों में साथ दिखाई दे रहे है।

1989 में देहरादून चुनाव रैली की फ़ोटो व चकराता में 1987-88 की जनसभा । श्रीमती सोनिया गांधी ,तत्कालीन उतरप्रदेश मुख्यमंत्री स्व नारायण दत्त तिवारी ,पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व ब्रहमदत व पूर्व मंत्री उत्तरप्रदेश स्व गुलाब सिंह भी साथ में मंच पर हैं ।

राजीव जी व सोनिया जी का चकराता की जनता के साथ ग्रुप फ़ोटो ,राजीव जी की देहरा दून चुनाव रैली में उनका साथ आज भी याद आता है ।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी की जयन्ती पर शत शत नमन।

Jai ho.